Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

इटावा पुलिस ने लूट के गिरोह का मास्टर माइण्ड व थाना फ्रेण्ड्स कालोनी से टाॅप-10 अपराधी को साथी सहित किया गिरफ्तार

इटावा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लूट के गिरोह का मास्टर माइण्ड लूटे हुए मोबाइल फोन व अपने साथी सहित गिरफ्तार।*

*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 19/20.06.2020 की रात्रि का थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा आईटीआई चैराहे पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ अज्ञात लोग हाईवे सर्विस रोड स्थित पोलिटेक्निक काॅलेज के पास अवैध शस्त्र लिए देखे गये है जो अपराधी किस्म के व्यक्ति है तथा किसी घटना को अंजाम दे सकते है। मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना सिविल लाइन से दो टीमें ले जाकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान की पर पहुंचकर दबिश दी गयी जिस पर मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा भागने का प्रयास किया तथा जिस पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर घेराबन्दी करके मौके से 02 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा उनका एक साथी रात्रि के अधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।

Advertisement

पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध तमंचा तथा 03 लूटे हुए मोबाइल फोन बरामद हुए। अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने साथियों के साथ शहर क्षेत्र में लूट (विशेषतः मोबइल लूट की घटना) की घटना कारित करते है जिन्हे बाद में वसग मोबाइल एप के माध्यम से बेच दिया करता था अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुए माल तथा पूछताछ में निम्न घटनाओं का अनावरण हुआ है-
1.दिनांक 28.02.2020 को गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा थाना बलरई क्षेत्रान्तर्गत पाठक विद्यालय के सामने जाखन गांव के पास दिल्ली से वापस अपने गांव नगला तौर लौटते समय उनसे आभूषण, 02 मोबइल व 5000रू0 लूट लिये थे जिसके सम्बन्ध में थाना बलरई पर मु0अ0सं0 16/20 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।
2. दिनांक 19.06.2020 को गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा नुमाईश चैराहे से डीएम चैराहे की ओर आ रहे एक व्यक्ति से मोबाइल लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 250/2020 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।

अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुए लूटे हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 254/20 धारा 411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
1. अतुल पुत्र अशोक कुमार नि0 कोकपुरा थाना फ्रेण्ड्स कालोनी (थाना फ्रे0 कालोनी से टाॅप-10)
2. आकाश पुत्र विनोद नि0 कोकपुरा थाना फ्रेण्ड्स कालोनी।

*बरामदगी-*
1. 03 मोबाइल फोन (लूटे हुए)
2. 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर |

Advertisement

*गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-*
1. अतुल पुत्र अशोक कुमार नि0 कोकपुरा थाना फ्रेण्ड्स कालोनी-
1. मु0अ0सं0 401/17 धारा 399, 402 भादवि थाना फ्रेण्ड्स कालोनी
2. मु0अ0सं0 402/17 धारा 411,413 भादवि थाना फ्रेण्ड्स कालोनी
3. मु0अ0सं0 403/17 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना फ्रेण्ड्स कालोनी
4. मु0अ0सं0 319/17 धारा 457,380,411 भादवि थाना फ्रेण्ड्स कालोनी
5. मु0अ0सं0 323/17 धारा 457,380,411 भादवि थाना फ्रेण्ड्स कालोनी
6. मु0अ0सं0 351/17 धारा 457,380,411 भादवि थाना फ्रेण्ड्स कालोनी
7. मु0अ0सं0 357/17 धारा 392, 411 भादवि थाना फ्रेण्ड्स कालोनी
8. मु0अ0सं0 175/17 धारा 392,411 भादवि थाना फ्रेण्ड्स कालोनी
9. मु0अ0सं0 513/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना फ्रेण्ड्स कालोनी
10. मु0अ0सं0 254/20 धारा 411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना सिविल लाइन
11. मु0अ0सं0 250/2020 धारा 392 भादवि थाना सिविल लाइन
12. मु0अ0सं0 16/20 धारा 392 भादवि थाना बलरई
13. मु0अ0सं0 253/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना सिविल लाइन |

*2. आकाश पुत्र विनोद नि0 कोकपुरा थाना फ्रेण्ड्स कालोनी-*
1. मु0अ0सं0 526/16 धारा 457,380,411 भादवि थाना फ्रेण्ड्स कालोनी।
2. मु0अ0सं0 254/20 धारा 411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना सिविल लाइन
3. मु0अ0सं0 250/2020 धारा 392 भादवि थाना सिविल लाइन
4. मु0अ0सं0 16/20 धारा 392 भादवि थाना बलरई
5. मु0अ0सं0 253/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना सिविल लाइन |

Advertisement

*पुलिस टीम- प्रथम टीम-* श्री सत्येन्द्र यादव प्रभारी एसओजी, श्री बी0के0 सिंह प्रभारी सर्विलास मय टीम।
*द्वितीय टीम-* श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष थाना सिविल लाइन मय टीम।

*मीडिया सेल*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक*
*जनपद इटावा।*

Advertisement

Related posts

इटावा पुलिस ने 25 हजार रू0 के इनामी वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

यूपी पंचायत चुनाव: 25 को जारी होगी अधिसूचना, जानिए नामांकन प्रक्रिया की तारीख

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में,अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री के खिलाफ चला अभियान, 140 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 16 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 कुंतल लहन व शराब बनाने की भट्ठी को किया गया नष्ट

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!