Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

असली एसओजी टीम के हत्थे चढ़े, ठगी करने वाले फर्जी एसओजी कर्मी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा  आकाश तोमर के निर्देशन में एसओजी इटावा व थाना इकदिल की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में फर्जी एसओजी कर्मी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए कई घटनाओं से सम्बन्धित माल बरामद कर किया गया सफल अनावरण।
*संक्षिप्त विवरण-*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा  आकाश तोमर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सम्पूर्ण जनपद में संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान दिनांक 24.08.2020 को देर शाम थाना इकदिल पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि इकदिल की ओर से 02 मोटर साइकिल पर 04 अज्ञात व्यक्ति इटावा शहर की ओर से आ रहे है तथा उनके पास अवैध शस्त्र भी है। मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना इकदिल से टीमें बनाकर उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मानिकपुर मोड पर सघनता से चेकिंग प्रारम्भ की गयी। कुछ समय उपरान्त इकदिल की ओर से 02 मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी जिन्हे पुलिस टीम द्वारा इशारा करके रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों मोटर साइकिल पीछे की ओर मोडकर भागने लगे तथा पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर घेराबन्दी करके 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्तों का एक साथी रात्रि के अधेरें का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में निम्न 07 घटनाओं का कारित करना स्वीकारा है तथा निम्न घटनाओं का अनावरण हुआ है-

1. अभियुक्तों द्वारा क्राइम ब्रांच कर्मी बनकर दिनांक 16.08.2020 को महेरा चुंगी के पास एक महिला से सोने की चैन छीन ले गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 421/20 धारा 420,406 भादवि पंजीकृत किया गया था।

Advertisement

2. अभियुक्तों द्वारा क्राइम ब्रांच कर्मी बनकर दिनांक 22.08.2020 को इन्द्रेश सिंह को बाइक चालान काटने का हबाला देकर 6900रू0 लेकर भाग गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 460/20 धारा 406,420 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।

3. अभियुक्तों द्वारा दिनांक 12/13.04.2020 की रात्रि को दिगम्बर जैन मन्दिर कटरा सेवाकली से सीसीटीवी का डीवीआर व अन्य सामान चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 240/20 धारा 457,380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।

Advertisement

4. अभियुक्तों द्वारा दिनांक 20.08.2020 को वादी बृजमोहन के मास्क न लगे होने के कारण डरा धमका कर 10000रू0 व एक मोबाइल फोन लेकर भाग गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 456/20 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।

5. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 20.08.2020 को इकदिल ओवर ब्रिज के ऊपर वादी इमरान से 89000रू0 व मोबाइल लेकर चले गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 304/20 धारा 420,406 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।

Advertisement

6. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 09.07.2020 को महिला एएनएम कर्मी के साथ मास्क न लगाने के कारण डराकर पर्श बदल लिया था जिसमें 10000रू0 आदि सामान रखा हुआ था जिसके सम्बन्ध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 309/20 धारा 420 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।

7. अभियुक्तों द्वारा दिनांक 03.08.2020 को थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत स्थित विकास कालोनी स्थित बन्द पडे मकान से चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना इकदिल पर मु0अ00सं0 284/20 धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।

Advertisement

अभियुक्तों के कब्जे से बरामदगी के सम्बन्ध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 311/20 धारा 420,411 भादवि तथा मु0अ0सं0 312/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम शेषपाल अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

*पुलिस पूछताछ-* अभियुक्तों द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया कि हम सभी लोग फर्जी पुलिस कर्मी व क्राइम ब्रांच कर्मी बनकर लोगों को डरा धमका कर ठगी, लूट व छिनैती की घटना कारित करते है तथा कोरोना काल में लोगों को मास्क न लगने पर लोगों को डराकर लोगों को ठगने का काम करते थे।

Advertisement

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-*
1. शेषपाल यादव पुत्र भारत सिंह नि0 जैनई थाना जसवन्तनगर
2. इमरान उर्फ बबलू पुत्र गफ्फार उर्फ मटरू नि0 पक्कडपुरा थाना जसवन्तनगर
3. हरिशचन्द्र पुत्र भारत सिंह नि0 जैनई थाना जसवन्तनगर

*विवरण बरामदगी-*
1. 112000रू0 नगद (विभिन्न घटनाओं से सम्बन्धित)
2. 02 मोबाइल फोन (विभिन्न घटनाओं से सम्बन्धित)
3. 01 डीवीआर
4. 02 मोटर साइकिल घटना में प्रयुक्त
5. 02 आईकार्ड
6. 01 चैन पीली धातु
7. 03 अगूंठी पीली धातु

Advertisement

*पुलिस टीम- प्रथम टीम-*  सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी,  बी0के0 सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम।
*द्वितीय टीम-*  मदन गोपाल गुप्ता प्रभारी निरीक्षक इकदिल मय टीम।

*सोशल मीडिया*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक*
*जनपद इटावा।*

Advertisement

Related posts

इटावा पुलिस ने चोरी/लूट की घटना करने वाले गिरोह के 05 अभियुक्तों को चोरी किए हुए आभूषण एवं अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार 

Sayeed Pathan

यूपी में विश्व विद्यालय की फाइनल परीक्षा छोड़ सभी परीक्षाएं रद्द,इस नियम से प्रोन्नति होंगे छात्र

Sayeed Pathan

दुधारा पुलिस ने जुआ खेलते पाँच को पकड़ा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!