Advertisement
अन्यसंतकबीरनगर

जिले के सभी शासकीय/अर्धशासकीय/स्कूल-कॉलेजों के भवनों पर बनेगा,रूफस्टाफ़ रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली-: जिलाधिकारी

संत कबीर नगर, । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया है कि जल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण घटक है। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा भी भविष्य हेतु जल संग्रहण करने हेतु जल संचयन के कार्यों को सरकार की प्राथमिकता में सम्मिलित किया गया है।

इस क्रम में मा0 जल शक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह द्वारा भी प्रदेश के समस्त जनपदों के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय भवनों तथा  स्कूल-कालेजों के भवनों पर अनिवार्य रूप से रूफटाफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना के निर्देश दिये गये हैं। इसी दिशा में विशेष प्रयास करते हुये शासन स्तर से लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियान्ता/सहायक अभियन्ता को जनपद स्तर पर रूफटाफ रेन वाटर हार्वेसिंग प्रणाली की स्थापना के कार्यों की प्हति का अनुश्रवण करने हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

Advertisement

नोडल अधिकारियों को समयबद्ध अनुश्रवण हेतु यह निर्देश दिये गये हैं कि समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों से दिनांक 07 तथा 09 सितम्बर 2020 को व्यक्तिगत सम्पर्क करते हुये सभी
विभागों द्वारा जनपद स्तर पर अपने कार्यालय भवनों पर रूफटाफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना की प्रगति का अनुश्रवण किया जाय।

उन्होंने बताया कि जल संचयन को व्यापक जन सहभागिता के द्वारा जल आन्दोलन का रूप दिये जाने की आवश्यकता है। अतएव इसमे समस्त नागरिकों से सक्रिय योगदान की अपेक्षा है। अतः समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/औद्योगिक इकाइयों/गैर सरकारी संगठनों एवं कृषकों इत्यादि से अनुरोध है कि
अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली  स्थापित
करते हुए जल संचयन के कार्य प्रभावी रूप से किये जाय। ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत भी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्थलों पर जल संचयन के विवध कार्य किये जा रहे हैं, जिसमें गांव के शासकीय विद्यालयों पर रूफटाफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना तथा लाभार्थी कृषक के खेत में तालाब, रिचार्ज पिट इत्यादि कार्य
सम्मिलित है। इस हेतु खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।

Advertisement

जल संचयन कार्यों हेतु सुलभ डिजाइन भूगर्भ जल विभाग की बेवसाइट upged.gov.in, या

मनरेगा की बेवसाइट www.nrega.nic.in अथवा जनपद के भूगर्भ जल विभाग/लघु सिंचाई विभाग से प्राप्त किया जा सकता है।

Advertisement

Related posts

मिशन शक्ति अभियान: अच्छी शिक्षा ग्रहण कर नई संभावनाओं को तलाशते हुए छात्राएं बने स्वावलंबी:-जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

Sayeed Pathan

पंचायपंचायतीराज विभाग की ओर से लाये गये प्रस्ताव को कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन दी मंजूरी

Sayeed Pathan

हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, मृतक की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!