Advertisement
टॉप न्यूज़दिल्ली एन सी आरराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना, फ्री LPG पाने का आखिरी मौका, जानिए पूरी डिटेल

प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर केवल 30 सितंबर तक ही प्राप्‍त किए जा सकेंगे। इसके बाद फ्री गैस सिलेंडर का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना में सरकार जनता को फ्री गैस सिलेंडर प्रदान करती है। कोरोना संकट के चलते प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) के तहत केंद्र सरकार ने इस सुविधा का लाभ लेने की अवधि को सितंबर-2020 तक बढ़ा दिया था। अब नई अवधि बढ़ाने को लेकर अभी कुछ आदेश जारी नहीं किया है। इसलिए माना जा रहा है कि इस योजना का लाभ लेने का आखिरी मौका अब इसी महीने तक है। कोरोना संकट में PMUY के तहत निर्धन परिवारों को मुफ्त में LPG Cylinder वितरित किए जा रहे हैं। PMGKY प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत अप्रैल 2020 से जून 2020 तक तीन Free LPG Cylinder देने की घोषणा सरकार ने की थी। आपके पास सितंबर तक का समय है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 में उज्ज्वला योजना शुरू की थी। लॉन्‍च होने के बाद से ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) से कमजोर वर्ग के परिवारों, विशेष रूप से महिलाओं को बहुत राहत मिली है। इसे 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्‍च किया गया था। यह योजना (PMUY) केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से संचालित की जा रही है।

यह है योजना का मकसद

Advertisement

इस योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा BPL से नीचे जीवन जीने वाले परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर का फ्री में कनेक्शन देती है। इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में खाना बनाने वाली महिलाओं को लकड़ी और गोबर के उपले के इस्तेमाल से निकलने वाले धुएं से होने वाले नुकसान से बचाना था। वर्तमान में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर लेने वाली देश की करीब 7.4 करोड़ महिलाओं को मुफ्त में सिलेंडर दिया जाता है।

इन बातों का रखें ध्‍यान
इन लोगों को मिलता है उज्ज्वला गैस योजना का सीधा लाभ

Advertisement

– बीपीएल (BPL) कैटेगरी में आने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहतलाभ मिलता है।

– BPL वर्ग की कोई भी महिला अपने नाम पर इस योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन ले सकती है।

Advertisement

– ध्‍यान रहे कि योजना के लिए आवेदक महिला हो और उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो।

– योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करने वाली महिला एक BPL बीपीएल कार्ड धारक ग्रामीण निवासी होना चाहिए।

Advertisement

– सब्सिडी की राशि प्राप्त करने के लिए आवेदक महिला आवेदक का राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत खाता होना चाहिए।

– जिन परिवारों में पहले से LPG एलपीजी कनेक्शन होगा उन्‍हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Advertisement

– आवेदक महिला के पास BPL बीपीएल कार्ड और BPL बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।

ऐसे कराएं योजना में रजिस्ट्रेशन

Advertisement

– इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया सरल है।

– मुफ्त में गैस कनेक्शन लेने के लिए BPL परिवार की कोई महिला इसके लिए अपना आवेदन दे सकती है।

Advertisement

– योजना से जुड़ी अधिक एवं विस्‍तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर विजिट किया जा सकता है।

– आवेदन जमा कराने के लिए आपको निकटतम LPG केंद्र में जाकर अपना KYC फार्म जमा कराना होगा।

Advertisement

– संबंधित महिला को योजना के फॉर्म के साथ अपना पूरा नाम, पता, जन धन बैंक खाता नंबर, आधार नंबर आदि की जानकारी देना होगी।

– सबसे खास बात यह है कि आपको फॉर्म में यह स्‍पष्‍ट बताना होगा कि आप 14.2KG का सिलेंडर ले रहे हैं या फिर 5 KG का सिलेंडर ले रहे हैं।

Advertisement

– आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इसमें EMI का भी ऑप्‍शन चुन सकते हैं। इस केस में EMI की राशि सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी में समायोजित कर दी जाती है।

रजिस्ट्रेशन के लिए इन दस्‍तावेजों की होगी जरूरत

Advertisement

– अधिकृत एवं वैधानिक BPL बीपीएल राशन कार्ड

– अपने क्षेत्र के पंचायत प्रधान अथवा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा प्रमाणित किया गया BPL बीपीएल कार्ड

Advertisement

– आवेदक का एक फोटो पहचान पत्र जो कि आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड कुछ भी हो सकता है।

– एक पासपोर्ट साइज का फोटो

Advertisement

– आवेदक का जन धन/ बैंक अकाउंट नंबर

– आधार कार्ड नंबर

Advertisement

– LIC पालिसी की डिटेल या नंबर

यहां से डाउनलोड करें योजना का आवेदन फॉर्म

Advertisement

लाभार्थियों के लिए आवेदन पत्र पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा उपलब्ध है। आवेदक अपनी आवश्यकतानुसार अंग्रेजी एवं हिंदी में फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisement

Related posts

यूपी के गाज़ियाबाद तहसील में शार्ट सर्किट से लगी आग: विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के दस्तावेज जलकर ख़ाक,, उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार से मांगी रिपोर्ट

Sayeed Pathan

भारत की तीन विभूतियों को भारत रत्न से किया गया सम्मानित, मुख्यमंत्री योगी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए व्यक्त की शुभकामनाएं

Sayeed Pathan

दुनियां के 23 देशों में पहुंचा कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन, 30 से ज्यादा देशों ने यात्रा पर लगाई रोक, बॉर्डर कर दिया सील

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!