Advertisement
संतकबीरनगर

नवागत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में तहसील दिवस, 43 मामलों में 04 मामले का मौके पर निस्तारण

संत कबीर नगर । नवागत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में नव निर्मित खलीलाबाद तहसील सभागार में कोविड-19/कोरोनो संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों का पालन करते हुये सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने एक-एक फरियादी/शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत तौर पर रूबरू होते हुये उनकी शिकायत सुनी तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को अविलम्ब एवं गुणवत्तायुक्त समाधान कराने का भी निर्देश भी दिया।

Advertisement

उन्होंने प्राप्त सभी शिकायतों एवं लम्बित प्रकरणों का समय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश देते हुये कहा कि अधिकारीगण आवश्यकतानुसार स्वयं मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करें तथा शिकायतकर्ता को सुनकर आपसी सुलह समझौतों से विवादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। सार्वजनिक भू-सम्पत्तियों चकमार्गों आदि पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये।

शिकायती मामलों को अनिवार्य रूप से एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करा दिया जाये तथा अधिक समय से लम्बित प्रकरणों के निस्तारण में विलम्ब के कारणों का भी उल्लेख किया जाये। समाधान दिवस में मिले संदर्भों के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच के लिये औचक रूप से शिकायतकर्ताओं से उनके मोबाइल नम्बर पर बात भी की जाये।

Advertisement

आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 43 मामले
प्रस्तुत किये गये, जिसमें 04 मामलों का मौके पर ही अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रयास से मौके पर तत्काल निस्तारण करा दिया गया। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद राज नारायण त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी
उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

भाजपा से बागी अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी पवन जायसवाल का जनसंपर्क तेज़, जनता का समर्थन देख भाजपा में बौखलाहट

Sayeed Pathan

मुख्‍यमन्‍त्री आरोग्‍य मेले में, 1723 मरीजों का हुआ इलाज, 23 रेफर

Sayeed Pathan

गैर इरादतन हत्या में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने सहित, संतकबीर नगर पुलिस ने किया ये सराहनीय कार्य

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!