Advertisement
संतकबीरनगर

ध्रुव नेत्रालय एवं चिकित्सालय पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 480 लोग हुए लाभान्वित

संतकबीरनगर । आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ध्रुव नेत्रालय एवं चिकित्सालय बाबा तामेश्वरनाथ तिराहा निकट पेट्रोल पंप पर मंगलवार 20 अक्टूबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन कबीर मठ के महंत विचारदास ने किया

Advertisement

बतादें कि उक्त हॉस्पिटल जिले के युवा समाजसेवी एवम युथ आइकॉन प्रदीप सिंह सिसोदिया  द्वारा संचालित है । श्री सिसोदिया ने बताया कि इस शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के 480 लोगों ने नेत्र रोग,दंत रोग,शुगर,उदर,गठिया,चर्म रोग,स्त्री रोग, के साथ सभी प्रकार के मरीजों ने अपना ईलाज कराया और निःशुल्क दवा प्राप्त किया । प्रदीप सिंह”सिसोदिया” ने बताया कि विगत 20 वर्षों से इस तरह की सेवा मेरे द्वारा की जाती रही है

Advertisement

इस चिकित्सा शिविर में गोरखपुर के मशहूर M.D. डॉक्टर एस0सी0 वर्मा,फिजिशियन डॉ0 जे0पी0 श्रीवास्तव,डेंटल में डॉ0 आँचल श्रीवास्तव,डॉ0 शिवा पाठक नेत्र में मशहूर सर्जन डॉ0 कमलेश शर्मा,डॉ0 सुरेश कुमार के द्वारा जांच/दवा और मास्क निःशुल्क  वितरित किया गया ।

Advertisement

इस अवसर पर मगहर के लाल बाबा जी,हरिगोविंद सिंह,इमरान खान,मोबिन खान,जियाउद्दीन खान,परमवीर पासवान,शशांक गोस्वामी,कुरैश अहमद सिद्दीकी,बुद्धि राम यादव,विजय प्रताप सिंह,अजय गोस्वामी,शिव शंकर गुप्ता,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Advertisement

Related posts

उपनिरीक्षक संध्या तिवारी को पैदल गस्त के दौरान मिला मोबाइल, पता लगाकर मोबाइल धारक को किया सुपुर्द

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक ने थाना मेंहदावल का किया आकस्मिक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए ये आवश्यक दिशा निर्देश

Sayeed Pathan

पुलिस कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए सीपीआर प्रशिक्षण,साथ ही पुलिसकर्मियों और वाहन चालकों का आंख कान का किया गया परीक्षण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!