Advertisement
अन्यउतर प्रदेश

दाढ़ी बनवाने के बाद सब- इंस्पेक्टर इंतसार अली का सस्पेंशन हुआ वापस

उत्तर प्रदेश के बागपत में तैनात सब-इंस्पेक्टर इंतसार अली का सस्पेंशन वापस ले लिया गया है। दाढ़ी बनवाने के बाद इंतसार अली ने दोबारा ड्यूटी ज्वायन कर ली है। शनिवार (24-10-2020) को इंतसार अली जिले के पुलिस अधीक्षक ने अभिषेक सिंह ने उनका निलंबन वापस लेते हुए फिर से बहाल किया।

दरअसल इससे पहले 20 अक्टूबर को इंतसार अली को सस्पेंड कर दिया गया था। बताया जा रहा था कि दाढ़ी बढ़ाने की वजह से इंतसार अली को सस्पेंड किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है था कि इंतसार अली ने बिना अनुमति के ही दाढ़ी बढ़ाई थी। इंतसार अली को तीन बार दाढ़ी कटाने की चेतावनी भी दी गई थी। उनसे कहा गया था कि या तो वो दाढ़ी कटवा लें या फिर जरुरी अनुमति प्राप्त कर लें लेकिन इंतसार अली ने ऐसा नहीं किया था।

Advertisement

इंतसार अली के सस्पेन्शन के वक्त यहां के एशपी ने कहा था कि ‘पुलिस मैनुअल के अनुसार सिर्फ सिखों को ही दाढ़ी रखने की अनुमति जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को क्लीन शेव रहना होता है।’ 3 साल से बागपत में तैनात इंतसार अली ने उस वक्त कहा था कि उन्होंने दाढ़ी रखने की अनुमति के संबंध में आवेदन किया था लेकिन उसपर कोई जवाब नहीं मिला था।

20 अक्टूबर को बागपत के रमाला थाने में तैनात इंतसार अली को निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी थी। अंत में प्रशासनिक दबाव और मीडिया में फजीहत होने के बाद उपनिरीक्षक इंतसार अली शनिवार को एसपी बागपत अभिषेक सिंह के सामने दाढ़ी कटाकर पेश हो गए।

Advertisement

Related posts

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने , पुलिस लाइन स्थित बाल उद्यान में हुए नवनिर्माण तथा जीर्णोद्धार कार्य का किया उद्घाटन

Sayeed Pathan

विकास दुबे से पूछताछ में बेनकाब हो सकते हैं, कई खादी और ख़ाकी वर्दीधारी

Sayeed Pathan

अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने, मुख्यमंत्री योगी का मनाया जन्मदिन,पौध रोपड़ कर किया उनके स्वस्थ्य जीवन और दीर्घ आयु की कामना

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!