Advertisement
अपराध

हाइवे पर वाहनों से लूटपाट करने वाले 03 अभियुक्तों को, इटावा पुलिस ने लूटी गयी नगदी सहित किया गिरफ्तार

इटावा । अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा  आकाश तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल पुलिस द्वारा हाइवे पर वाहनों से लूटपाट करने वाले 03 अभियुक्तों को लूटी गयी नगदी सहित किया गिरफ्तार ।

*संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 02.11.2020 को वादी मोनिश पुत्र रहीस निवासी कस्बा खानपुर थाना कोतवाली जनपद औरैया द्वारा अपने साथ सेलेरियो गाडी न0. यूपी 83 एआर 9121 में सवार कुछ अज्ञात बदमाशो द्वारा मानिकपुर मोड ओवरब्रिज के पास मेरी मैक्स पिकअप जिसमें कि भैंस लदी हुयी थी को ओवरटेक कर रोक कर 2000 रुपये लूट लेने के संबंध में सूचना दी गयी थी । पीडित की तहरीर के आधार पर थाना इकदिल पर मु0अ0स0 384/2020 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।

Advertisement

उक्त लूटपाट की घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल से घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया गया। जिसके संबंध में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों संकलित कर मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 03.11.2020 को फूफई नहर पुल से 03 अभियुक्तों को लूटी गयी नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया गया ।

*पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार* अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग पूर्व में फाइनेन्स कम्पनी में वाहन रिकवरी का काम करते थे, और इसी का फायदा लेकर हम लोग गाडियों को रोककर फाइनेन्स इत्यादि के कागज चैक करने के बहाने से लोगो से लूटपाट करते है ।
बरामदगी के संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0स0 384/2020 धारा 392 भादवि में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।

Advertisement

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1 .गौरव यादव पुत्र संतोष यादव निवासी नगला सूरत थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
2. विनय कुमार पुत्र दर्शन सिंह निवासी नगला सूरत थाना करहल जनपद मैनपूरी।
3. अर्जुन सिहं पुत्र राजीव सिहं निवासी नदरौला थाना कुर्रा जनपद मैंनपुरी ।

*बरामदगी –*
1. 1200 रुपये ( लूटे हुए)
2. 01 मोबाइल वीवो कम्पनी
3. 01 सैलेरियो गाडी न0. यूपी 83 एआर 9121 (घटना में प्रयुक्त )

Advertisement

*पुलिस टीम –*  मदन गोपाल गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना इकदिल मय टीम ।

*सोशल मीडिया सेल*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक*
*इटावा*

Advertisement

Related posts

केरल सोना तस्करी मामला:: निलंबित आईएएस अध‍िकारी एम श‍िवशंकर को प्रवर्तन निदेशालय ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

चार मिनट में मौके पर पहुंची पीआरवी,दो पक्षो में हो रहे विवाद को कराया शांत

Sayeed Pathan

महिला से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को इटावा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!