Advertisement
संतकबीरनगर

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए 49 मामलों 04 का निस्तारण,अवशेष मामले को एक सप्ताह में निस्तारण कराने को जिलाधिकारी व एसपी ने संबंधित को दिया निर्देश

संत कबीर नगर । सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्राप्त शिकातयों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्व निस्तारण के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण सम्बंधित कर्मचारियों के साथ मौके पर जा कर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। जिससे आमजनता का शासन एवं प्रशासन के प्रति विश्वास बढता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से हमारी जंग अभी जारी है, हमें आम जनता को इसके सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने के प्रति निरंतर जागरूक रखना है। आयोजन में अतिक्रमण की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे गांवों को चिन्हित किया जाय जहां सार्वजनिक भूसंम्पत्तियों तथा चकमार्गो पर अवैध अतिक्रमण की अधिक शिकायते मिल रही हैं । राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सार्वजनिक भू-संम्पत्तियों पर अवैध अतिक्रमण के मामलों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के साथ ही अवैध कब्जा करने वाले लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जाए।

Advertisement

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने तहसील दिवस में विभिन्न बिंदुओं पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शिकायतकर्ता से बातचीत एवं प्रकरण को समझने के उपरांत संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रकरणों की गंभीरता से जांच की जाय साथ ही जबाबदेह लोगों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाय। जब भी अधिकारीगण गावों के भ्रमण पर जायं, अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रमों का मौके पर सत्यापन करें। योजनाओं का स्थलीय सत्यापन कर ही रिर्पेाट दी जाय।
कानून एवं व्यवस्था से संबंधित मामलों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने किया। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही की जाय। यह सुनिश्चित कराया जाय कि पीडितों को न्याय मिले। पुलिस अधिकारी प्रत्येक प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करें। प्रत्येक प्रकरण में तुरन्त कार्यवाही करने की व्यवस्था की जाय। खलीलाबाद तहसील में विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुयी। जिलाधिकारी ने प्रत्येक शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस आयोजन में मौके पर ही 04 शिकायतों का समाधान कराया गया। जिलाधिकारी ने अवशेष प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने इस आयोजन में पिछले संपूर्ण समाधान दिवसों में प्राप्त लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों में निस्तारण मे विलम्ब का कारण का भी उल्लेख किया जाय साथ ही सभी प्रकरणों को अनिवार्य रूप से एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करा दिया जाय।

Advertisement

Related posts

जेई/एईएस केस मैनेजमेण्ट के बारे में चिकित्सा अधिकारी किए गए प्रशिक्षित

Sayeed Pathan

डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के मौके पर, डीएम व एडीएम ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर अर्पित किए श्रद्धासुमन

Sayeed Pathan

जिला करागार संतकबीरनगर में निरुद्ध महिलाओं और बच्चों से मिले अपर जिला न्यायाधीश, जेलर सहित अन्य जिम्मेदारों को दिया ये निर्देश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!