Advertisement
संतकबीरनगर

वृहद स्‍तर पर मनाया जाएगा खुशहाल परिवार दिवस, सफल बनाने के लिए 10 पर्यवेक्षक बनाए गए  

  • जिले की 28 चिकित्सा इकाइयों पर 21 दिसम्‍बर को होगा आयोजन,
  • शासन के निर्देश पर पिछले माह शुरू हुई पहल, हर माह होंगे आयोजन

संतकबीरनगर । जिले की सभी 28 स्वास्थ्य इकाइयों पर 21 दिसम्बर को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन इस बार वृहद स्तर पर किया जाएगा । इन आयोजनों मे एक जनवरी 2020 के बाद चिन्हित उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) व नवविवाहित दम्पत्ति के अलावा तीन या तीन से अधिक बच्चों वाले दम्पत्ति और एक या दो बच्चों वाले दम्पत्ति को परिवार नियोजन से संबंधित सेवाओं के बारे में बताया जाएगा। उपलब्ध अस्थायी सेवाएं मौके पर प्रदान की जाएंगी, जबकि नसबंदी जैसी स्थायी सेवाओं के लिए पंजीकरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरगोविन्‍द सिंह  ने बताया कि आयोजनों के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तर पर 10 सदस्यों की टीम गठित की गयी है। इस टीम में अपर मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी के अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी, यूनीसेफ और उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई  (यूपीटीएसयू) के प्रतिनिधि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहन झा की देखरेख में  उत्‍तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई ( यूपीटीएसयू )  के तकनीकी सहयोग से जिले में परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। शासन के दिशा-निर्देश पर अब प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाना है। पिछले माह की अपेक्षा इस माह यह आयोजन बृहद स्तर पर होना है। बार हौसला साझेदारी के तहत कार्य कर रहे निजी चिकित्सालयों को भी आयोजन से जोड़ा गया है। चिकित्सा अधिकारियों को दिशा-निर्देशित किया गया है कि इस मौके पर प्रयास किया जाए कि परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने वाले दम्पत्ति का स्वास्थ्य इकाइयों पर सम्मान हो और उनके अनुभव भी साझा किये जाएं। उन्होंने बताया कि जो लोग इन सेवाओं को आगे बढ़ कर अपनाना चाहते हैं वह निजी अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों तक पहुंचने के लिए अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता का सहयोग ले सकते हैं।

Advertisement

शत प्रतिशत साधन की उपलब्धता होगी

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ मोहन झा ने बताया कि शासन से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार परिवार नियोजन की साधनों की सभी इकाइयों पर शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। इस बार लाभार्थियों में भी दस फीसदी बढ़ोत्तरी करने का प्रयास है। शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से करवाया जाएगा और इस बारे में आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है। हौसला साझेदारी के तहत स्‍पर्श हास्पिटल भुजैनी में भी सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

Advertisement

यह लोग करेंगे सहयोगात्‍मक पर्यवेक्षण

अपर मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी डॉ मोहन झा खलीलाबाद व नाथनगर ब्‍लाक क्षेत्र, डीपीएम विनीत कुमार श्रीवास्‍तव मेंहदावल ब्‍लाक क्षेत्र , सुमन शुक्‍ला मातृ वन्‍दना योजना कोआर्डिनेटर, अरबन पीएचसी कांशीराम आवासीय योजना, सुरजीत सिंह अरबन कोआर्डिनेटर मगहर, धर्मराज त्रिपाठी व फैमिली प्‍लानिंग लाजिस्टिक मैनेजर इम्तियाज अहमद सेमरियावा, बीसीपीएम संजीव सिंह पौली, डीईआईसी मैनेजर पिण्‍टू कुमार सांथा यूनीसेफ के जिला समन्‍वयक बेलाल अनवर  हैसर, क्‍वालिटी एश्‍योरेंस मैनेजर अबूबकर बेलहरकला , राष्‍ट्रीय किशोर स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के समन्‍वयक दीनदयाल वर्मा बघौली क्षेत्र में सहयोगात्‍मक पर्यवेक्षण करेंगे ।

Advertisement

Related posts

देश को इन चार लोगों ने कंगाल बना दिया, 05 किलो मुफ्त अनाज देकर दूसरी तरफ से 50 किलो का दाम वसूल लिया जाता है:: सपा नेता के.डी यादव

Sayeed Pathan

सेमरियावां के ग्राम सभा गगईचा से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, सतीश कुमार ने ग्रामवासियों का जताया आभार, दी बधाई

Sayeed Pathan

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से मृत्यु कारित करने में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!