Advertisement
अन्य

RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 का एडमिट कार्ड जारी, सबसे पहले करें ये जरूरी काम

RRB NTPC Admit Card 2020, Sarkari Exam Result 2020 Live Updates: आरआरबी एनटपीसी के एडमिट कार्ड डाउनलोड करते ही कैंडिडेट्स को सबसे पहले उस पर अपना पासपोर्ट साइज फोटो लगाना होगा। कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर पहुंचते ही सबसे पहले वहां अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा। इसके साथ ही एक फोटो आईडी प्रूफ भी दिखाना होगा। केवल एडमिट कार्ड से ही एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी। NTPC परीक्षा 28 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी। पेपर 90 मिनट का होगा, जबकि PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 120 मिनट का होगा। नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नंबर काटा जाएगा।

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी – कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी 1, सीबीटी 2) जिसके बाद इंटरव्यू होगा। पहला चरण सीबीटी के नॉर्मलाइज्ड स्कोर का उपयोग दूसरे चरण के सीबीटी के उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाएगा। पहले चरण की परीक्षा में करीब 23 लाख कैंडिडेट्स एग्जाम देंगे। वह अपना एडमिट कार्ड अपने रीजन की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisement

 

19:06 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: एग्‍जाम हॉल में नहीं ले जा सकते हैं ये चीजें

उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्‍ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। मोबाइल, पेजर, ब्‍लूटुथ डिवाइस, इयर प्‍लग, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी जैसे सभी उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे। उम्‍मीदवार इन्‍हें साथ रखने से बचें।

Advertisement
18:36 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: ये चीज़ें साथ ले जाना होगा जरूरी

उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर पहुंचें तथा उसपर अपना एक पासपोर्ट आकार का नया फोटो भी लगा लें। इसके साथ उम्‍मीदवार अपना एक फोटो आईडेंटिटी कार्ड भी ओरिजिनल और एक फोटो कॉपी साथ लेकर एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचें।

18:04 (IST)25 DEC 2020
CBT 1 और CBT 2 में लागू रहेगी नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। दोनों परीक्षाएं क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार स्किल टेस्‍ट का हिस्‍सा बनने के पात्र होंगे।

Advertisement
17:36 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: 1 घण्‍टा पहले करना होगा रिपोर्ट

रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। परीक्षा के समय से 1 घण्‍टे पहले उम्‍मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर देरी से पहुंचने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

17:05 (IST)25 DEC 2020
इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाएगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

Advertisement
16:27 (IST)25 DEC 2020
हेल्‍पलाइन नंबर से ले सकते हैं मदद

किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है91 – 98400 01274 91 – 98400 01275 91 – 98400 01276

16:11 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

Advertisement
15:29 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: किन पदों पर की जाएगी आपकी भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। भर्ती कुल 35,277 पदों पर की जाएगी।

14:52 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC CBT 1 के पैटर्न की कर लें जानकारी

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

Advertisement
14:34 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC 2020 CBT 1 Exam Date, Admit Card Live Updates: घर नहीं आयेगा एडमिट कार्ड

कैंडिडेट्स यह जानकारी अच्छी तरह कर लें कि एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार के घर के पते पर डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी के बिना एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी।

14:15 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: इन रीजनल वेबसाइट पर जारी होंगे एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है।आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।

Advertisement
13:55 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: बोर्ड के पास है यह अधिकार

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो या ऐसा कुछ भी, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

13:30 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC 2020 Exam Date, Admit Card Live Updates: उम्मीदवार नहीं छोड़ सकेंगे एग्जाम हॉल

एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उम्‍मीदवार पेपर खत्‍म होने के बाद, इंविजिलेटर के आदेश के बाद ही अपनी सीट से उठ सकेंगे।

Advertisement
13:17 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: ऑनलाइन होगा एग्जाम

रेलवे के पहले चरण का एग्‍जाम ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा। इसे CBT कहते हैं जिसका अर्थ है Computer Based Test। कम्‍प्‍यूटर आधारित टेस्‍ट में उम्मीदवारों को कम्‍प्‍यूटर स्क्रीन पर ही सवालों के जवाब देने होंगे। हालांकि, कैंडिडेट्स को सवालों को हल करने के लिए एग्जाम हॉल में पेपर दिया जाएगा।

12:42 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: इस बात का रखें ध्यान

उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वे परीक्षा केंद्र पर दिए गए निर्धारित समय पर ही पहुंचे। देर से पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए उम्मीदवार अपने एग्जाम सेंटर पर दिए गय समय से ही पहुंचे।

Advertisement
12:09 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: ग्रेजुएट लेवल पर इन पदों पर मिलेगी नियुक्ति

स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर टाइम कीपर, गुड्स गार्ड्स, कॉमर्शियल अप्रेंटिस, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट आदि पद शामिल हैं।

11:48 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC 2020 Exam Date, Admit Card Live Updates: इस प्रक्रिया के बाद बनेगी मेरिट लिस्ट

CBT 1 और CBT 2 को पास करने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट बनेगी। इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

Advertisement
11:25 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC 2020 Exam Date, Admit Card Live Updates: रजिस्ट्रेशन नंबर रखें तैयार

एडिमट कार्ड जारी होने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आपने रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी। इसके द्वारा ही आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे। अगर उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर खो गया है तो उसे वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल पर देखें।

10:32 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC 2020 Exam Date, Admit Card Live Updates: बोर्ड के पास है यह अधिकार

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो या ऐसा कुछ भी, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

Advertisement
09:50 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: उम्मीदवार नहीं छोड़ सकेंगे सीट

एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उम्‍मीदवार पेपर खत्‍म होने के बाद, इंविजिलेटर के आदेश के बाद ही अपनी सीट से उठ सकेंगे।

09:31 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card Live Updates: ऑनलाइन होगा एग्जाम

रेलवे के पहले चरण का एग्‍जाम ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा। इसे CBT कहते हैं जिसका अर्थ है Computer Based Test। कम्‍प्‍यूटर आधारित टेस्‍ट में उम्मीदवारों को कम्‍प्‍यूटर स्क्रीन पर ही सवालों के जवाब देने होंगे। हालांकि, कैंडिडेट्स को सवालों को हल करने के लिए एग्जाम हॉल में पेपर दिया जाएगा।

Advertisement
09:09 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: घर पर नहीं मिलेगा हॉल टिकट

उम्‍मीदवार यह जानकारी अच्‍छी तरह कर लें कि किसी को भी हॉल टिकट डाक के माध्‍यम से घर के पते पर नहीं भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा तथा इसके प्रिंट आउट के साथ ही एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही एग्‍जाम सेंटर पर मान्‍य होगा तथा एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी यानी प्रिंट आउट के बगैर एग्‍जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी ।

08:26 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC 2020 Exam Date, Admit Card Live Updates: उम्मीदवारों को नहीं मिलेगा एक्सट्रा समय

इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि परीक्षा के तय समय में ही सर्वर पर टाइम अपने आप शुरू हो जाएगा। सभी कैंडिडेट्स का एग्जाम एक साथ ही शुरू होगा और निर्धारित समय पर अपने आप सब्मिट हो जाएगा। ऐसी सूरत में उम्मीदवारों को परीक्षा में एक्सट्रा समय नहीं मिल सकेगा।

Advertisement
08:11 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card Live Updates: रीजनल वेबसाइट से मिलेगा एडमिट कार्ड

उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड अपने क्षेत्र की रेलवे की रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड करना पड़ेगा। एडमिट कार्ड जारी होते ही इसकी जानकारी उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।

07:45 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: शेड्यूल जारी

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित किया जाना है ।

Advertisement
07:20 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC 2020 CBT 1 Exam Date, Admit Card Live Updates: वेबसाइट पर ही देखें सूचना

उम्मीदवार परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें। अन्य किसी भी अनधिकृत स्रोत से दी गई जानकारी पर भरोसा न करें।

06:59 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक होंगी परीक्षा

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित किया जाना है ।

Advertisement
06:49 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: कुल 15 भाषाओं में होगी इस बार परीक्षा

रेलवे भर्ती परीक्षा में बैठने वाले आवेदकों के लिए इस बार नई खुशखबरी है। देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से एग्जाम में बैठने वाले छात्रों को इस बार हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 अन्य स्थानीय भाषाओं में एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा। इस बार 15 भाषाओं में एग्जाम होगा।

06:39 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Live Updates: एग्जाम में ये दस्तावेज ले जाना होगा जरूरी

कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर पर आपने एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट को साथ लेकर जाएं। साथ ही अपने एडमिट कार्ड पर पासपोर्ट आकार का एक फोटो भी लगा लें। इसके साथ ही उम्मीदवार ओरिजनल फोटो आईडेंटिटि कार्ड एवं एक फोटो कॉपी भी साथ लेकर जाएं।

Advertisement
06:30 (IST)25 DEC 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: नॉर्मलाइज्ड स्कोर की मदद से क्वालिफाई होंगे उम्मीदवार

NTPC के पदों पर भर्ती के लिए प्रथम चरण का कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT) अगले माह होगा। प्रथम चरण सीबीटी के नॉर्मलाइज्‍ड स्कोर का उपयोग दूसरे चरण के सीबीटी के उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाएगा। सीबीटी 1 में नेगेटिव मार्किंग होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

Advertisement

Related posts

मेहदावल पुलिस द्वारा सिंघाड़ा व्यापारी के खोये हुए 31,000 रुपये को ढ़ूंढ़कर सुपुर्द किया गया

Sayeed Pathan

बिहार चुनाव एग्जिट पोल:: क्या एलजेपी ने जदयू को चोट पहुँचा कर, बिगाड़ दी एनडीए की गुणा-गणित !

Sayeed Pathan

गैस लीक होने से लगी घर मे लगी आग,लाखों के समान जलकर खाक़

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!