Advertisement
अन्यटॉप न्यूज़दिल्ली एन सी आर

स्टैचू ऑफ यूनिटी तक पहुचने के लिए, 17 जनवरी को पीएम मोदी 08 ट्रेनों को देंगे हरी झंडी

नई दिल्ली, एजेंसी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 17 जनवरी को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के स्टैचू ऑफ यूनिटी केवड़िया के लिए 8 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें वाराणसी, दादर, दिल्ली, अहमदाबाद, रीवा और चेन्नई स्टेशनों से रवाना होगी। अहमदाबाद-केवड़िया जनशताब्दी ट्रेन में एक विस्टाडोम कोच भी होगा। इसे विशेष रूप से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रेन की यात्रा को सुंदर और यादगार बनाने के लिए बनाया गया है। कोविड के बाद से ये पहला मौका होगा कि किसी पैसेंजर ट्रेन को लॉन्च किया जाएगा।

Advertisement

यह एक्सप्रेस ट्रेन सेवा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी जाने वाले पर्यटकों के लिए शुरू की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि नियमित रेल सेवा से पर्यटन स्थल पर अधिक पर्यटक आएंगे। रेल मंत्रालय ने स्टैचू ऑफ यूनिटी के पास केवड़िया रेलवे स्टेशन बनाया है, जिसका उद्घाटन भी रविवार को पीएम करेंगे।

 

Advertisement

मुख्य फोकस स्टैचू ऑफ यूनिटी

पीएम मोदी रविवार को दाभोई-चंदोद-केवड़िया ब्रॉड गेज रेल लाइन और प्रतापनगर-केवड़िया नव विद्युतीकृत खंड का उद्घाटन करेंगे। प्रतापनगर वडोदरा जिले में स्थित है और इस खंड में एक नियमित मेमू सेवा शुरू होगा। एक अधिकारी ने कहा कि इस कनेक्टिविटी का मुख्य फोकस स्थानीय और बाहरी पर्यटकों को आकर्षित करना है। सरकार ने इसे सबसे आकर्षक पर्यटन केंद्रों में से एक बनाने का लक्ष्य रखा है।

Advertisement

प्रधानमंत्री इन ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

1- 09103/04 केवडिया से वाराणसी महामना एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

Advertisement

2-02927/ 28 दादर से केवडिया दादर केवडिया एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

3-09247/ 48 अहमदाबाद से केवडिया, जनशताब्दी एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

Advertisement

4-09145 /46 केवडिया से हजरत निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस (सप्ताह में 2 दिन)

5-09105/06 केवडिया से रीवा, केवडिया रीवा एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

Advertisement

6-09119/20 चेन्नई से केवडिया, चेन्नई केवडिया एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

7-09107/08 प्रतापनगर से केवडिया मेमू ट्रेन (प्रतिदिन)

Advertisement

8 09109/10 केवडिया से प्रतापनगर मेमू ट्रेन (प्रतिदिन)

 

Advertisement

Related posts

जिलाधिकारी के निर्देशन में हुई उपस्थिति जांच, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मिले अनुपस्थित, जारी हुई कारण बताओ नोटिस

Sayeed Pathan

केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो, 15 अगस्त तक 30 लाख सरकारी पदों पर भर्ती कर देंगे शुरू:- राहुल गांधी

Sayeed Pathan

झारखंड में रंपई सोरेन सरकार ने प्राप्त किया विश्वास, 47 मत पाकर मिली बहुमत

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!