Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, जनपद पुलिस ने किया ये सराहनीय कार्य

संतकबीरनगर । मंगलवार दिनांक 16.03.2021 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य –

65 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जनपद सन्तकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन मे आगामी त्यौहार होली व पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों मे अभियान चलाया गया जिसका विवरण निम्नवत है-

Advertisement

थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त नाम पता हरिश्चन्द्र पुत्र विदेशी निवासी अमिलहवा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 72 / 21 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 अमरनाथ यादव, का0 रत्नेश सिंह ।

थाना बखिरा पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तगण नाम पता 1- राधिका पत्नी दौलत निवासी सिकरी उर्फ अमांवा 2- कमलेश यादव पुत्र हीरालाल निवासी मलेन 3- जियाउद्दीन पुत्र इब्राहिम निवासी भगवानपुर 4- सन्त कुमार पुत्र सीताराम निवासी चिरैयाड़ाड 5- राकेश साहनी पुत्र भुल्लन निवासी सईलंगडी थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर को क्रमशः 15-10-10-10-10 ( कुल 55 ली0) लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर क्रमशः मु0अ0सं0 81/21, 82/21, 83/21, 84/21 व 85/21 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0  आनन्द प्रकाश, उ0नि0 पवन शुक्ला, का0 रामभूषण पटेल, हे0क0 इरशाद ।

Advertisement

अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
थाना बखिरा पुलिस द्वारा एक अदद नाजायज चाकू के साथ एक अभियुक्त नाम पता अब्दुल कुद्दूस पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी दुर्गजोत थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 80/21 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – उ0नि0 रमेश यादव, का0 रोहित, का0 मंजीत ।

Advertisement

सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 01 वारण्टी नाम पता शीश अमहद पुत्र मो0 सिद्दीकी निवासी रामपुर छपिया थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- उ0नि0 बलराम पाण्डेय, हे0का0 सुरेन्द्र सचान ।
थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा01 वारण्टी नाम पता हृदयेश सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी कस्बा मेंहदावल थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0  अमरनाथ यादव, का0 रत्नेश सिंह, का0 संजीव ।
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 13 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 12 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
• थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement

पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1484 द्वारा दो पक्षों में मारपीट / विवाद को कराया गया शान्त – पीआरवी 1484 को थाना महुली क्षेत्रांतर्गत छितही से इवेन्ट संख्या 0830 से कालर ने किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट / विवाद होने से एक व्यक्ति के घायल होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटना स्थल पर 08 मिनट में पहुंचकर मारपीट मे घायल हुए व्यक्ति को पीआरवी वाहन से प्रा0स्वा0के0 नाथनगर मे भर्ती कराया गया तथा घटना के सम्बन्ध में थाना महुली को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर मारपीट मे घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई गई, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।

Advertisement

पीआरवी स्टाफ मु0आ0 रमेश सिंह यादव, आ0 शुभम कुमार गुप्ता, हो0चा0 राकेश गुप्ता ।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 58 वाहनो से 38500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया

दिनांक 16.03.2021 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 58 वाहनो से 38500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

Advertisement

Related posts

दो शातिर अपराधियों को बाजार पेठ पुलिस ने,हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

इंदौर से फरार जीतू सोनी का पता बताने वाले को 30 हजार रुपये का इनाम, इनाम की राशी बढ़ सकती है

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर : सीडीओ की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक हुई आयोजित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!