Advertisement
अपराध

10 लीटर अवैध शराब बनाने के कैमिकल के साथ 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-*

प्रतापगढ़ । जनपद के थाना अन्तू से उ0नि0 बाल किशुन मय हमराह* द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के माधवपुर मोड़ के पास से *मु0अ0सं0 42/21 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम तथा मु0अ0सं0 107/21 धारा 420, 467, 468, 471, 272 भादवि, 60/63 आबकारी अधिनियम व 103/104 व्यापार चिन्ह अधिनियम* में वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र वर्मा पुत्र राम आसरे नि0 नन्दलाल का पुरवा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को 10 लीटर अवैध मिलावटी शराब/कैमिकल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि बरामद पिपिया में 10 लीटर शराब बनाने का कैमिकल है। मै राजू सिंह ग्राम किठावर, धर्मेन्द्र सिंह ग्राम धरौली व रानू सिंह ग्राम दादूपुर दौलत के साथ मिलकर कैमिकल द्वारा शराब बनाने का काम करता था। राजू सिंह व रानू सिंह के जेल जाने के बाद यह काम अब धर्मेन्द्र सिंह ग्राम धरौली देख रहा है, जिनके पास से मैं यह 10 लीटर शराब बनाने का कैमिकल लेकर आया हूं, मेरी पत्नी बीडीसी का चुनाव लड़ रही है, मतदाताओं को लुभाने के लिए मैं इसी कैमिकल से शराब तैयार कर मतदाताओं के बीच बांटता कि आप लोग पकड़ लिये। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 127/21 धारा 272 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

Advertisement

01. धर्मेन्द्र वर्मा पुत्र राम आसरे नि0 नन्दलाल का पुरवा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ।

*बरामदगी-*

Advertisement

01 10 लीटर अवैध शराब बनाने का कैमिकल।

*पुलिस टीम-* उ0नि0 बाल किशुन मय हमराह थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।

Advertisement

Related posts

CAB विरोध-प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में लगाई आग,रेलवे स्टेशन भी नहीं रहा सुरक्षित

Sayeed Pathan

बेटे ने मां के खिलाफ रची घिनौनी साजिश,अश्लील तस्वीर लेकर करने लगा ब्लैकमेल

Sayeed Pathan

एन्टी रोमियों अभियान में, 18 स्थानों पर 47 व्यक्तियों को चेक करते हुए मनचले और शोहदे किस्म के लड़कों के विरुद्ध, की गई वैधानिक कार्यवाही

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!