Advertisement
सिद्धार्थ नगर

खेसरहा क्षेत्र पंचायत से BDC प्रत्यासी शरदेंदु पाठक ने क्षेत्र का किया भ्रमण, विकास सहित सामाजिक समरसता बनाने के मुद्दों पर मतदाताओं से मांगा समर्थन

सिद्धार्थनगर । यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव तीसरे और चौथे चरण ने अपना जोर पकड़ लिया है प्रचार के अंतिम पड़ाव की ओर क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी अपने अपने ग्राम सभाओं में मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए तरह तरह के वादे करते नजर आ रहे हैं वहीं मतदाताओं ने अभी चुप्पी साध रखी है किसी भी प्रत्यासी के सामने खुल कर बोलने से कतरा रहे हैं ।
इसी क्रम में शुक्रवार को सिद्धार्थनगर जिले के क्षेत्र पंचायत अंतर्गत ग्राम सभा पटहरा से BDC पद के प्रत्याशी शरदेंदु पाठक ने गांव का भ्रमण किया । इस दौरान मतदाताओं से मिलकर समर्थन मांगा ,प्रत्यासी ने कई वादे करते हुए कहा कि आप मतदाताओं का सहयोग मिला तो मै विजई होकर और क्षेत्र के विकाश की समस्याओं से निजात दिलाने का काम करूँगा ।
इन्होंने मिशन सन्देश से खास बातचीत में बताया कि मैं पूर्व में उप ब्लॉक प्रमुख के रूप में क्षेत्र के लिए मैंने काम किया सीसी रोड खड़ंजा नालियों आदि का निर्माण करवाया । क्षेत्र के विकाश के साथ साथ मैं सामाजिक समरसता बनाने का काम करूंगा समाज में आज सामाजिक समरसता की नितांत आवस्यकता है । जिसे कायम करने में मेरी अहम भूमिका रहेगी ।

इस मौके पर उपेन्द्र पाठक, अलीम ,घमालू, वीरेंद्र ,भोलू पाठक, रहीम, लवकुश पाठक, महिला वेदांती कंचन आदि मौजूद रहे ।

Advertisement

Advertisement

Related posts

पत्रकार सुहेल सिद्दीकी बनाए गए, अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के लखनऊ जिलाध्यक्ष

Sayeed Pathan

विशेष विद्यालय की तरफ से शिक्षकों को, सांकेतिक भाषा की दिया गया प्रशिक्षण

Sayeed Pathan

खेसरहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पटहरा की महिला ग्राम प्रधान प्रत्यासी “निर्मला” ने किया जन सम्पर्क, विकास के वादे पर मतदाताओं से मांगा समर्थन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!