Advertisement
संतकबीरनगर

अस्पताल में नहीं है ऑक्सीजन, ज़िंदगी और मौत से जूझ रहा शब्बीर अहमद, ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रहे हैं, ग्राम प्रधान महफूज़ अहमद और उनके साथी

सेमरियावां संतकबीरनगर । जहां शासन प्रशासन के लोग इस महामारी के समय तमाम सुविधाओं की बात कर रहे हैं वहीँ इन युवाओं की मानें तो अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं है, गरीब इंसान ऑक्सीजन के बिना ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे हैं ।

Advertisement

मामला सेमरियावां के ग्राम चोरहा का है जहां के शब्बीर अहमद इस समय कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर बस्ती सदर अस्पताल में पिछले चार दिनों से भर्ती है और ऑक्सीजन पर सांसे चल रही हैं, अस्पताल की तरफ से ऑक्सीजन और अन्य सुविधाएं नदारद है, शब्बीर की जान बचाने के लियेे ऑक्सीजन की व्यवस्था खुद करना पड़ रहा है परिवार इतना गरीब और असहाय है कि इलाज़ के लिए पैसे नहीं हैं,

इसी बीच चोरहा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महफूज़ अहमद, शब्बीर अहमद की जान बचाने और उनके परिवार की मदद के लिए आगे आए है । महफूज़ अहमद ने हमसे बताया कि मैं और हमारे साथी मेराज अहमद, नफीस अहमद, मकसूद अहमद, सैदा हुसैन, अब्दुल रशीद, गुफरान अहमद, मासूम अहमद, इरशाद अहमद, नसीम अहमद, सज्जाद अहमद,दिन रात एक करके लगभग एक लाख रुपए चंदा जुटा कर शब्बीर के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था और उनके परिवार के लिए खाने की व्यवस्था कर रहे हैं,

Advertisement

महफूज़ ने बताया कि अब तक हम लोग 3 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद कर अस्पताल में दे चुके हैं, महफूज़ अहमद बताते हैं कि एक सिलेंडर 6 हज़ार रुपए में ब्लैक में लेना पड़ रहा है, अस्पताल से कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है ऑक्सीजन गायब हैं, ऐसे हालात में भर्ती मरीज़ कब दम तोड़ दे कोई नहीं बता सकता। फिर भी हम लोग पूरा प्रयास कर रहे हैं कि शब्बीर अहमद की जान बच जाए ।

बता दें कि शब्बीर अहमद के पिता का एक माह पहले ही इन्तेकाल हो गया है मां घर में है परिवार भूख से तड़प रहा था, बस शब्बीर ही घर का खर्च चलाने के लिए था वह भी इस समय बस्ती के सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमण से ग्रसित होकर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है है
प्रधान प्रतिनिधि ने मिशन सन्देश के माध्यम से आप सभी लोगों से मदद के लिए हाथ बढ़ाने और दुुुआ लिए आग्रह किया है, आप लोग मदद के लिए मोबाइल नम्बर-9554114461पर बात करके शब्बीर अहमद की मदद करें ।

Advertisement

Related posts

COVID19-:कोरोना योद्धाओं के सहयोग से 06 लोगों ने जीत लिया कोरोना ज़ंग

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर पुलिस के सराहनीय कार्य: नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म के मामले मे वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर के पोलिंग बूथों का पुलिस महानिरीक्षक ने लिया जायज़ा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!