Advertisement
राष्ट्रीय

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी ! केंद्र ने दोगुना कर दिया वेरिएबल महंगाई भत्‍ता, पीएफ-ग्रैच्‍युटी भी बढ़ेगी

  • सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! केंद्र ने दोगुना कर दिया वेरिएबल महंगाई भत्‍ता, पीएफ-ग्रैच्‍युटी भी बढ़ेगी
  • कोरोना संकट के बीच राहत देते हुए केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) का वेरिएबल महंगाई भत्ता बढ़ाकर दोगुना (Double Variable DA) कर दिया है. इससे सरकारी कर्मचरियों का प्रॉविडेंट फंड (PF) और ग्रैच्युटी (Gratuity) भी बढ़ जाएगी.

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के बीच सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को बड़ी राहत दी है. दरअसल, केंद्र सरकार ने वेरिएबल महंगाई भत्ते (Variable Dearness Allowance) को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है. अब ये 105 रुपये से बढ़ाकर 210 रुपये प्रति माह कर दिया गया है. श्रम व रोजगार मंत्रालय (Labour & Employment Ministry) के इस कदम से अब 1.5 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों का प्रॉविडेंट फंड (PF) और ग्रेच्युटी (Gratuity) बढ़ जाएगा. यही नहीं, केंद्रीय कर्मचारियों और वर्कर्स के न्‍यूनतम मेहनताने (Minimum Wages) में बढ़ोतरी होगी.
इन सभी कर्मचारियों को मिलेगा वेरिएबल डीए बढ़ने का फायदा

केंद्र सरकार की ओर से बढ़ाया गया ये वेरिएबल डीए उन 1.5 करोड़ लोगों को मिलेगा, जो केंद्र सरकार के अधीन काम करते हैं या सेंट्रल स्फेयर में शेड्यूल्ड एम्प्लॉयमेंट के तहत आते हैं. श्रम मंत्रालय के इस फैसले का फायदा केंद्रीय कर्मचारियों, रेलवे कर्मचारियों, खनन, ऑयल फील्ड, बंदरगाह के कर्मचारियों को मिलेगा. सात ही इसका फायदा कॉन्ट्रैक्ट और कैजुअल वर्कर्स दोनों को मिलेगा. इस वेरिएबल डीए रिविजन को श्रम मंत्रालय ने जुलाई से दिसंबर 2020 के बीच इंडस्ट्रियल वर्कर्स के औसत कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आधार पर तय किया है.

Advertisement

Source26

Related posts

जम्मू-कश्मीर से हटाई गईं अर्धसैनिक बलों की 72 टुकड़ियां

Sayeed Pathan

आज से डाटा और काल महंगा,बदल गए जेब पर असर डालने वाले सारे नियम

Sayeed Pathan

आईएएस रानी नागर ने दिया इस्तीफा,इस्तीफा स्वीकार होगा या नहीं लेकिन बनता जा रहा है राजनीति मुद्दा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!