Advertisement
स्वास्थ्यसंतकबीरनगर

जानलेवा रोग डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए, जुलाई माह में लोगों को किया जाएगा जागरुक

  • स्वास्थ्य विभाग जुलाई में मनाएगा डेंगू रोधी माह
  • बच्चों के माध्यम से प्रसार के लिए स्कूलों के शिक्षकों को भी दिया जाएगा प्रशिक्षण

संतकबीरनगर । आम जन को जानलेवा डेंगू रोग से बचाव के लिए जुलाई महीने को डेंगू रोधी माह के रुप में मनाया जाएगा। इस दौरान डेंगू के बारे में लोगों को जागरुक किया जाएगा। साथ ही स्कूलों के शिक्षकों को भी डेंगू के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।

एसीएमओ, वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम  डॉ. वी. पी. पाण्डेय ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इन्द्रविजय विश्वकर्मा के निर्देशन में जनपद के लोगों को डेंगू से बचाने के लिए डेंगू रोधी माह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके जिले के सभी विद्यालयों के एक-एक शिक्षक को चयनित कर करके डेंगू से बचाव के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह में एक दिन पानी के टैंक, बाल्टी, टायर आदि मच्छरों के प्रजनन स्थलों का निरीक्षण करके उसका उन्मूलन किया जाएगा। आशा कर्मी घर-घर भ्रमण करेंगी। यह घर के आंगन, छत व आसपास खाली पड़े प्लॉट में निष्प्रयोज्य सामग्री को नष्ट कराने के लिए गृह स्वामी व अन्य लोगों को प्रेरित करेंगी। ‘हर रविवार-मच्छर पर वार’ व ‘बुखार में देरी पड़ेगी भारी’ अभियान चलाया जाएगा।

Advertisement

सर्विलांस पर भी दिया जोर

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि डेंगू के वाहक एडीज मच्‍छर पैदा न हों, इस बात पर अधिक जोर दिया। यह बताया कि मलेरिया विभाग से जुड़ी टीम जिले में घूमेंगी तथा सरकारी कार्यालयों, दूकानों तथा लोगों के घरों जहां पर साफ पानी जमा होने तथा मच्‍छर पैदा होने की संभावना है, वहां पर लार्वा की चेकिंग करेंगी। लार्वा मिलने पर पहली बार नोटिस और दूसरी बार जुर्माने का प्रावधान है। टीम लोगों को इस बात के लिए जागरुक भी करेंगी कि वे वह अपने घरों, टीबी और फ्रिज  तथा अन्‍य स्‍थानों पर साफ पानी न जमा होने दें।

Advertisement

यह होते हैं डेंगू ज्‍वर के लक्षण

डेंगू के मरीज को तीव्र ज्‍वर होता है। यह ज्‍वर 102 से 104 फारेनहाईट तक जा सकता है। मसूड़ों से खून आने लगता है। आखों की कटोरियों में काफी दर्द होता है। मांसपेशियों में भी दर्द होता है। साथ ही साथ शरीर में बेचैनी होती रहती है।

Advertisement

जिले में उपलब्‍ध हैं यह सुविधाएं

जिले में हर ब्‍लॉक लेवल पर डेंगू के रैपिड जांच की सुविधा के साथ ही इलाज की भी सुविधा है। वहां से मरीज के रक्‍त के सीरम को जांच के लिए सेण्‍टीनल लैब भेजने की भी सुविधा है । वहीं जिला अस्‍पताल पर डेंगू वार्ड के साथ ही सेण्‍टीनल लैब की सुविधा है जहां पर मरीज के रक्‍त का एलाइजा टेस्‍ट करके डेंगू कन्‍फर्म किया जा सके। जिला अस्पताल पर डेंगू के मरीजों के लिए 10 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पांच मच्छरदानीयुक्त वार्ड की व्यवस्था की गई है।

Advertisement

Related posts

तहसीलों और विकास खण्डों पर मनाया गया गणतंत्र दिवस, आयोजित किये गए विविध कार्यक्रम

Sayeed Pathan

लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामले में, पास्को एक्ट का वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022: योग कार्यक्रम स्थल का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, जिम्मेदारों को दिया ये निर्देश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!