Advertisement
संतकबीरनगरअपराध

ग्राम छाछापार में हुए बुजुर्ग की हत्या मामले का पर्दाफाश, हत्या में शामिल आलाकत्ल रॉड के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

संतकबीर नगर । जिले के थाना खलीलाबाद अंतर्गत ग्राम छाछापार में हुए बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या मामले का जिले की पुलिस ने  पर्दाफाश किया है हत्या में शामिल अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

दिनांक 20.09.2021 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छाछापार में जगदीश चौधरी की रात्रि में अपने बनकटिया पचपोखरी मार्ग पर स्थित हार्डवेयर की दुकान के बाहर सोते समय धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादी  विजय कुमार चौधरी पुत्र जगदीश चौधरी निवासी छाछापार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर गोलू कन्नौजिया पुत्र मुरलीधर कन्नौजिया निवासी छाछापार थाना कोतवाली खलीलाबाद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत किया गया था ।

Advertisement

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती अनिल कुमार राय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी थाना कोतवाली खलीलाबाद के नेतृत्व में उक्त घटना का पर्दाफाश कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।

गठित टीम द्वारा दिनॉक 22.09.2021 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत बघौली तिराहे का पास से घटना मे संलिप्त अभियुक्त *पंकज उर्फ गोलू कन्नौजिया पुत्र मुरलीधर कन्नौजिया निवासी छाछापार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement

(उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर महोदय द्वारा 10000 रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी है ।)

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1- गोलू कन्नौजिया पुत्र मुरलीधर निवासी छाछापार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
*बरामदगी का विवरण-
एक अदद आलाकल्त स्टील का राड ।

Advertisement

संक्षिप्त विवरण-
उक्त अभियुक्त द्वारा बताया कि मैं पहले जगदीश चौधरी की दुकान पर मालवाहक गाड़ी का ड्राइवर था जगदीश चौधरी ने मुझ पर कई बार चोरी का इल्जाम लगाकर बदनाम किया व मुझे शंका के तहत नौकरी से निकाल दिया था । जगदीश चौधरी के यहाँ से नौकरी छोड़ने के उपरान्त मैंनें महानपार में शराब भठ्ठी के पास एक गुमटी लगाकर अण्डा बेचने का काम करने लगा था, जगदीश चौधरी मुझसे जलन रखते थे और मेरी माँ जो कि बंधवा स्थित हास्पिटल में झाडू पोछ़ा करती है उसे डाक्टरों का नाम लेकर गाली गुप्ता देते रहते थे विशेषकर जब वह मझे दोस्तों के साथ देखते थे तो और ज्यादा गाली गुप्ता देते थे जिससे गाँव व समाज में मेरा अपमान होता था जिसके बाद मैनें ठान लिया कि दिनांक 19.09.2021 को जान से खत्म कर देता हूँ ताकि मैं इनके गाली व तानों से सामाजिक अपमान से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकूँ तथा पूरे दिन मैं अपनी दुकान पर इनकी हत्या के लिए योजना बनाता रहा, रात में करीब 09.00 बजे मैं अपनी दुकान बन्द करके अपने घर गया तथा घर मे रखा हुआ दो शीशी शराब बन्टी बबली पिया मुझे रात में नींद नही आ रही थी तथा बार बार मेरे दिमाग में जगदीश चौधरी द्वारा मेरा सार्वजनिक रुप से किया गया अपमान गूँज रहा था मैं अपने कमरे में लेटा हुआ था । जब मेरे परिवार के सभी लोग सो गए तब रात में करीब 12 बजे के आसपास मैनें अपने घर के कमरे में बर्जे पर रखा हुआ मोटरसाइकिल के शाकर की स्टील का राड लेकर अकेले जगदीश चौधरी के गाँव के समीप स्थित गोदाम जो मेरे मकान से करीब 500 से 600 मीटर की दूरी पर है वही पर पहुँचा जहाँ जगदीश चौधरी नियमित रुप से रात मे सोते थे वहाँ पहुँचकर जब मैनें देखा कि सड़क सूनसान है व काफी सन्नाटा है और आसपास दूर तक कोई नही है तब मैनें शाकर के स्टील राड से जगदीश चौधरी के सर पर पूरी ताकत से वार किया, पहले वार में नींद में ही उनके मुख से चीख निकली और बेहोश हो गए । मैने लगातार कई बार उनके सर पर वार किया तथा तब मुझे पूरा विश्वास हो गया कि जगदीश चौधरी की मृत्यु हो चुकी है तब मैने उनके तकिया के नीचे रखी गोदाम की चाभी जो मैं उनके दुकान में काम करने के समय से ही जानता था, चाभी को उठाया औऱ गोदाम को खोलकर काउण्टर व उसके दराज को चेक किया ताकि उसमें रखा हुआ नकदी मुझे मिल जाए लेकिन मुझे दराज में कोई पैसा नही मिला । घटना के समय मै जीन्स की पैण्ट व शैण्डो बनियान पहना हुआ था जो मैने घर पर जाकर उतार दिया और सुबह नहाते समय धो दिया, राड में काफी खून लगा हुआ था जिसे मैने रात में ही धुलकर कपड़े से पोंछ दिया था तथा वह राड अभी भी मेरे कमरे में है । आज दिनांक 22.09.2021 को मैं गिरफ्तारी के डर से भागने की फिराक में थे कि पुलिस द्वारा बघौली तिराहे से ही पकड़ लिया गया ।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण :-
वरिष्ठ उ0नि0 थाना कोतवाली खलीलाबाद उ0नि0  राकेश कुमार मिश्रा, उ0नि0 रजनीश राय, उ0नि0 बलराम पाण्डेय, उ0नि0 अनिरुद्ध पाण्डेय, हे0का0 राणा प्रताप यादव, का0 गिरिजेश उपाध्याय, का0 अरुण हलवाई, म0का0 खुशबु पटेल, म0का0 नन्दिनी उपाध्याय, आ0चा0 संजय पाण्डेय ।

Advertisement

Related posts

चेयरमैन श्यामसुंदर वर्मा एवं वैभव चतुर्वेदी ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर के इन क्षेत्रों से मंगलवार को मिले 38 कोरोना पॉज़िटिव

Sayeed Pathan

डीएम व एसपी ने जनपदवासियों को दी, होली की शुभकामना एवं बधाई

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!