Advertisement
उतर प्रदेश

दो मंत्रियों की संलिप्तता के चलते लखीमपुर की घटना हुई : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को सीधे कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि यूपी के दुखद खीरी कांड में भाजपा के दो मंत्रियों की संलिप्तता के कारण इस घटना की सही सरकारी जांच व पीड़ितों के साथ न्याय और दोषियों को सख्त सजा संभव नहीं लगती है।

उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि इस घटना में अब तक आठ लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। न्यायिक जांच के बिना कार्रवाई संभव नहीं है। उन्होंने बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को घर में नजरबंद किए जाने की भी तीखी आलोचना की है।

Advertisement

उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद को उनके निवास पर जानबूझ कर नजरबंद किया है, जिससे उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी जाकर किसान हत्याकांड की सही रिपोर्ट न प्राप्त कर सके। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। यह अति-दुखद व निंदनीय भी है।

Advertisement

Related posts

यूपी के 74 जिलों में पहुँचा कोरोना,,80 की हो चुकी है मौत,109 नए मरीज़ आये सामने

Sayeed Pathan

SANTKABIR NAGAR:: I.N.D.I.A गठबंधन की जनसभा में उमड़ी भीड़ भाजपा के लिए चुनौती? उमड़ी भीड़ किसका है वोट, आंकलन करना मुश्किल

Sayeed Pathan

टीकाकरण और स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सफलता में मीडिया की भूमिका अहम-एडी हेल्थ

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!