Advertisement
राष्ट्रीयदिल्ली एन सी आर

फिर महंगा हुआ पेट्रोल- डीज़ल, जानिए अपने शहर में ताजा रेट

नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट के बावजूद देश में आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया। सरकारी तेल कंपनियों  ने गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, वहीं पेट्रोल भी 30 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है। दिल्ली के बाजार में गुरुवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 103.24 रुपये पर चला गया जबकि डीजल 91.77 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

10 दिन में 2.05 पैसे महंगा हो चुका है पेट्रोल
पिछले 10 दिनों के बाद पेट्रोल की कीमत में 2.05 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। पिछले सप्ताह मंगलवार से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी नहीं थमी है। बीच में बीते बुधवार और इस सोमवार को कीमतें नहीं बढ़ी थी। हाल में इस समय कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Prices) 82 डॉलर के पार पहुंच गई थी। इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ (Petroleum Products) महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते एक सप्ताह में ही यह 2.05 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

Advertisement

12 दिन में 3.15 रुपये महंगा हुआ डीजल
कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना (Manufacturing of Diesel) महंगा पड़ता है। लेकिन भारत में खुले बाजार (Retail Market) में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। हालांकि बीते 12 कारोबारी दिनों में देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल ज्यादा महंगा हुआ है। इतने दिनों में ही यह 3.15 रुपये महंगा हो गया है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

Advertisement
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 103.24 91.77
मुंबई 109.25 99.55
चेन्नै 100.75 96.26
कोलकाता 103.94 94.88
भोपाल 111.76 100.80
रांची 97.81 96.88
बेंगलुरु 106.83 97.40
पटना 106.24 98.25
चंडीगढ़ 99.38 91.50
लखनऊ 100.31 92.20
नोएडा 100.53 92.39

(स्रोत- IOC SMS)

कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट

Advertisement

दुनिया भर में कच्चे तेल की मांग बढ़ रही है। लेकिन कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में (International Market) में कच्चे तेल की कीमतें में मामूली गिरावट देखी गई। बुधवार को कारोबार की समाप्ति के अवसर पर ब्रेंट क्रूड(Brent Crude) 0.48 डॉलर कम हो कर 81.08 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) भी 1.30 डॉलर घट कर 77.43 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Advertisement

 

Advertisement

SourceNbt

Related posts

गलती से भी मोबाइल में न रखें ये ऐप्स,SBI ने सुरक्षा हेतु अपने ग्राहकों को दिया ये टिप्स

Sayeed Pathan

वैक्सीन बूस्टर डोज पर बहस:: कोविड-19 वैक्सीन का तीसरा बूस्टर डोज, ओमिक्रॉन वैरिएंट के सिम्प्टोमैटिक इंफेक्शन के खिलाफ कितना होगा कारगर

Sayeed Pathan

अन्नदाताओं के समर्थन में सड़क पड़ उतरे प्रियंका और राहुल, कहा किसानों को खत्म करने के लिए बना है कृषि कानून

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!