Advertisement
संतकबीरनगर

तहसील खलीलाबाद और गन्ना विकास इंटर कॉलेज में, विधिक साक्षरता एव॔ जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

ख़लीलाबाद संतकबीरनगर । दिनांक 27.10.2021 को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर लक्ष्मीकान्त शुक्ल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा *आजादी के अमृत महोत्सव* की अनुक्रम में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन तहसील खलीलाबाद में किया गया।

Advertisement

तहसील खलीलाबाद सभागार में तहसीलदार शशांक शेखर राय, राजस्व निरीक्षकों, लेखपालों एवं जनसामान्य की उपस्थिति में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन तहसील विधिक सेवा समिति के पदेन सचिव/तहसीलदार द्वारा किया गया। उपस्थित राजस्व कर्मचारीगण को शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या विद्याधन योजना, रानी लक्ष्मीबाई, विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, वरासत से संबंधित कानूनों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी और राजस्व कर्मियों से अपना कर्तव्य संवेदनशीलता से निर्वहन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। यदि कोई विधिक समस्या आती है तो सहायतार्थ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और तालुका विधिक सेवा समिति तथा पराविधिक स्वंय सेवकों से संपर्क करने के लिए बताया गया।

इसके अतिरिक्त गन्ना विकास इंटर कॉलेज में छात्रों के अधिकारों के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा, सहायक अध्यापकगण अजय दुबे, अमरेश चंद्र शर्मा, आशवेंद्र कुमार राय, ओम प्रकाश पाण्डेय, पूनम राय, राजेश सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह, साधना राय, निहारिका पाण्डेय, अंजनी पाण्डेय, अनिल कुमार पाण्डेय, विशाल भट्ट तथा शीमा शर्मा तथा कार्यालय से जयशंकर,तथा पराविधिक स्वयंसेवक नीरज, स्वरेंद्र, मनीष आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

इसी प्रकार तालुका विधिक सेवा समिति धनघटा के पदेन सचिव/तहसीलदार रत्नेश तिवारी द्वारा बाढ़ राहत शिविर स्थल श्रीमति सावित्री देवी महिला डिग्री कालेज तिघरा मोड औराडाण तहसील धनघटा संतकबीरनगर के प्रशासनिक भवन पर कार्यक्रम का आयोजन/प्रचार प्रसार किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत दिनाँक 02/10/2021से दिनांक 14/11/2021 तक देश के सभी सरकारी/गैर सरकारी सार्वजनिक स्थानों,सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जानकारी प्रदान की जा रही है। तहसीलदार धनघटा ने बताया कि महिलाओं व 18साल के कंम उम्र के बच्चों पर हो रहें अत्याचार, मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के उत्पीड़न, मानव तस्करी व शोषण , बाल श्रम, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न आदि के रोक थाम को लेकर विधिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर राजस्व निरिक्षक सुरेन्द्र नाथ पांडेय , उदयभान ,प्रदीप शर्मा, वार्ड नम्बर 25 की जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि डाक्टर रणजीत कुमार गौतम, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, लालमन गुप्ता, देवसरन,गुड्डू राय, संजय यादव आदि लोग मौजूद रहे

(हरिकेश कुमार)
सचिव/न्यायिक अधिकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
संत कबी नगर।

Advertisement

Related posts

नाथनगर ब्लॉक प्रमुख द्विगपाल पाल के द्वारा, निःशुक्ल कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण और ट्राई साइकिल का किया गया वितरण

Sayeed Pathan

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा के बलराम यादव विजयी , बलराम यादव ने भाजपा के कृष्णा को 06 मतों से हराया

Sayeed Pathan

शोएब अहमद नदवी ने घर-घर जा कर पहुँचाई खाद्य सामग्री

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!