Advertisement
संतकबीरनगर

प्रभारी रिपोर्टिंग चौकी धनघटा गौरी शुक्ला ने, बिड़हरघाट छठ मेले में बिछड़े 03 वर्षीय बच्चे को परिजनों से मिलवाया

संतकबीरनगर । दिनांक 10.11.2021 को प्रभारी रिपोर्टिंग चौकी* थाना धनघटा गौरी शुक्ला छठ महापर्व के अवसर पर बिड़हर घाट पर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत तैनात थीं कि एक 03 वर्षीय बच्चा रोता हुआ दिखाई दिया जो बिड़हरघाट छठ पूजा में अपने मां के साथ आया था जो अपने मां से बिछड़ गया था ।

Advertisement

प्रभारी महिला रिपोर्टिंग चौकी धनघटा द्वारा नाम पता पूछा गया तो बच्चा नाम पता बताने में असमर्थ था, काफी प्रयास करके पता किया गया तो वह बच्चा ने बताया कि वह अपने मामा के यहां छठ पूजा में आया था । प्रभारी रिपोर्टिंग चौकी धनघटा द्वारा उक्त बच्चे को अत्यंत ही शालीनतापूर्वक अपने पास रखा गया । प्रभारी रिपोर्टिंग चौकी धनघटा द्वारा बच्चे की मां और उसके घर वालों को खोजा गया माँ को देकर बच्चा तुरंत पहचान गया बच्चे के मामा सुनील पुत्र अछाइबर नाथ निवासी उमरिया थाना धनघटा संत कबीर नगर के निवासी हैं, बच्चे को उसके मामा और उसकी मां को सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा संतकबीरनगर पुलिस का ह्रदयातल से धन्यवाद दिया गया व वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा संतकबीरनगर पुलिस के इस सराहनीय कार्य की सराहना की गयी ।

Advertisement

Related posts

जिलाधिकारी ने कोविड-19 अस्पताल एल-2 का लिया जायज़ा, संक्रमण से स्वस्थ हुए 72 वर्षीय काशी को पुष्पमाला पहनाकर दीर्घायु होने की कामना की

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चला अभियान, कई अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

24 फरवरी से 5 मार्च तक क्षय रोगियों का टीम करेगी चिन्‍हीकरण, चार लाख लोगों के बीच जाकर टीम खोजेगी टीबी के मरीज:- डॉ एस.डी.ओझा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!