Advertisement
अन्यसंतकबीरनगर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया विधिक सेवा कार्यक्रम – न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार*

संतकबीरनगर । दिनांक 13-11-2021 को मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में मनाए जा रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अनुक्रम में मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर श्री लक्ष्मीकान्त शुक्ला की अध्यक्षता में शहर के हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधिक सेवा से संबंधित मेगा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिलाप्रशासन के सहयोग एवं सामंजस्य से शहर के हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

Advertisement

अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश लक्ष्मी कान्त शुक्ल द्वारा की गयी। जनपद न्यायालय से विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) दिनेश प्रताप सिंह, विशेष न्यायाधीश पॉस्को जैनुद्दीन अन्सारी,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिखा जायसवाल, सिविल जज महेन्द्र कुमार सिंह, स्वेता श्रीवास्तव, दीपक सिंह, अजीत मिश्रा तथा प्रसाशन की तरफ से जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, डी पी आर ओ,समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी,जिला परिवीक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, एवं प्रशासन के अन्य अधिकारीगण तथा स्थायी लोक अदालत की सदस्य सुनीता गुप्ता आदि शामिल हुए।

Advertisement

प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, राष्ट्रीय वृद्धावस्था, पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, अत्याचार से प्रभावित अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता संबंधी योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिलाओं की पुत्रियों के विवाह अनुदान योजना, निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना,मुख्यमन्त्री बाल सेवा योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आयी महिलाओं के अतिरिक्त सामान्य लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला उद्योग अधिकारी आदि अधिकारीगण ने अपने विचार व्यक्त किए।

Advertisement

जनपद न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिलाधिकारी द्वारा महिलाओं को सर्वोत्तम वित्तीय प्रबंधक और समाज की तरक्की में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होना बताया। महिलाओं की तुलना हनुमान जी से करते हुए बताया कि उन्हें उनकी शक्ति याद दिलाने की आवश्यकता है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहने एवं उनकी किसी भी समस्या का निराकरण अविलम्ब करने का प्रयास करने का कथन किया गया।कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाया गया जिन्हें जनपद न्यायाधीश द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजय श्रीवास्तव अधिवक्ता द्वारा किया गया। पराविधिक स्वयंसेवकगण बलदेव ,नीरज, तथा राहुल, विक्रांत, आदि एव॔ तमाम प्रसाशनिक व पुलिस कर्मचारियों ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया। जिला प्राधिकरण के सचिव हरिकेश कुमार द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
भवदीय
*हरिकेश कुमार*
सचिव/न्यायिक अधिकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
संत कबीर नगर।

Advertisement

Related posts

अपराध और अपराधियों के विरुद्ध, संतकबीरनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही में 24 गिरफ्तार

Sayeed Pathan

CAA विरोध के दृष्टिगत फजलुर्रहमान पार्क में,जिलाधिकारी और एसपी के साथ शांति समिति की बैठक,

Sayeed Pathan

निजीकरण का फैसला टला, बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल को किया स्थगित, लाखों उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!