Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

फर्जी कागजात तैयार करके बैंक से धोखाधडी कर लोन के 47,91,000/- रूपये ह़डपने की घटना का बड़ा खुलासा, घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर । थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर पुलिस टीम द्वारा गैंग बनाकर फर्जी कागजात तैयार करके बैंक से धोखाधडी कर लोन के 47,91,000/- रूपये ह़डपने की घटना का बड़ा खुलासा किया गया है , इसके अलावा घटना को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।

अवगत कराना है कि अभियुक्तगण द्वारा गैंग बनाकर फर्जी कागजात तैयार करके, उन्हे असली कागजात के रूप मे प्रयोग करके, धोखाधडी करके जनपद सहारनपुर में कैनरा बैंक की विभिन्न शाखाओं से फर्जी तरीके से कुल 47,91,000/- रूपये का लोन लेकर लोन के रूपये हडप लेने के सम्बन्ध में दिनाँक 18/11/21 को कैनरा बैंक के मुख्य प्रबन्धक द्वारा थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0स0 272/21 धारा 420/467/468/471/406 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेते हुये घटना का खुलासा करने व अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम को लगाया गया था।

जिसके क्रम में दिनांक 19/11/21 को पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम महोदय के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जोगियान पुल के पास से अभियुक्त रजत कुमार पुत्र क्रेशन नि0 ग्राम छपरैडी थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर उम्र 23 वर्ष को समय करीब 11:20 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ पर फर्जी तरीके से अपनी पहचान निलय जैन पुत्र लाला सुबोध कुमार जैन नि0 हकीकत नगर सहरनपुर के रूप में बनाकर व अन्य अभियुक्तगणो के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार कर, धोखाधडी कर जनपद सहारनपुर में कैनरा बैंक की विभिन्न शाखाओं से कुल 47,91,000 का लोन लेकर हडप कर लेना स्वीकार किया है । अभियुक्त रजत कुमार के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है ।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
1-रजत कुमार पुत्र क्रेशन नि0 ग्राम छपरैडी थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर उम्र 23 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1- उ0नि0 प्रमोद कुमार थाना कोतवाली नगर स0पुर
2- का0 2315 रवेन्द्र कुमार थाना कोतवाली नगर स0पुर

Advertisement

Related posts

1 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

सुमित सचान बनें सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कानपुर परिक्षेत्र के सह-प्रभारी,कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

Sayeed Pathan

अपने ऑटो में बिठाकर सावारियों से लूट/चोरी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को, इटावा पुलिस ने चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!