Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

लखीमपुर हिंसा मामले में SIT का खुलासा: मंत्री के बेटे ने ही किसानों को मारा, आशीष मिश्रा ने रची थी हत्या की साजिश

खबर मिलते ही मंत्री बेटे से मिलने पहुंचे
मोनू के पिता अजय मिश्रा को जैसे ही बेटे पर धाराएं बढ़ाए जाने की खबर लगी, वे दोपहर 12 बजे जेल पहुंच गए। उन्होंने बेटे को ढांढस बंधाया। इस दौरान वे मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। मोनू समेत हिंसा के सभी 14 आरोपियों को आज CGM कोर्ट में पेश होना था, लेकिन दोपहर तक कोई भी आरोपी न्यायालय नहीं पहुंचा।

SIT के जांच अधिकारी ने कोर्ट में ये आवेदन देकर आरोपियों पर हत्या का मुकदमा चलाने की अर्जी दी है।
SIT के जांच अधिकारी ने कोर्ट में ये आवेदन देकर आरोपियों पर हत्या का मुकदमा चलाने की अर्जी दी है।

गैर इरादतन हत्या की जगह हत्या की धारा जुड़ेगी
केंदीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा मोनू समेत 14 आरोपियों के विरुद्ध पहले धारा 279, 338, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के बाद SIT ने इसे सोची-समझी साजिश बताया। अब जांच एजेंसी ने धारा 307, 326,302,34,120B,147,148,149,3/25/30 के तहत मुकदमा चलाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है।

Advertisement
लखीमपुर में हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है।
लखीमपुर में हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है।

सुप्रीम कोर्ट में हो चुकी है तीन बार सुनवाई
लखीमपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया था। अक्टूबर से लेकर अब तक तीन बार सुनवाई भी हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने SIT को धीमी जांच के लिए भी फटकारा था। अब कोर्ट में SIT को जांच प्रगति की रिपोर्ट दाखिल करनी है।

पुलिस हिरासत में आरोपी सुमित जायसवाल मोदी, सत्यम त्रिपाठी, नंदन सिंह और शिशुपाल।
पुलिस हिरासत में आरोपी सुमित जायसवाल मोदी, सत्यम त्रिपाठी, नंदन सिंह और शिशुपाल।
लखीमपुर में 3 अक्टूबर को भड़की थी हिंसा
लखीमपुर में 3 अक्टूबर (रविवार) को किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए थे। इसी दौरान एक गाड़ी ने किसानों को कुचल दिया था। इसमें चार किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद हिंसा भड़क गई थी। भड़की हिंसा के दौरान एक पत्रकार समेत 4 अन्य की भी मौत हुई थी। इस मामले में उनके बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया था।
Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर पुलिस ने 05 वारंटियों की गिरफ्तारी सहित, अपराध और अपराधियों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही

Sayeed Pathan

तीन लाख ₹ से अधिक की अवैध हरियाणवीं अंग्रेजी शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

बिना वजह घूमने वाले लडकों / शोहदों की चेकिंग कर हुई पूछताछ, परिजनों के सामने भराया गया माफीनामा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!