Advertisement
संतकबीरनगर

द स्कूल ऑफ इंग्लिश एजुकेशन मझगांवां के छात्र-छात्राओं की (ANNUAL SPORT MEET) में सहभागिता रही सराहनीय-: प्रबन्धक

संतकबीरनगर ।  (THE SCHOOL OF ENGLISH EDUCATION, MAJHAGAWAN BAJAR,S.K.N.) द स्कूल ऑफ इंग्लिश एजुकेशन मझगांवां बाजार संतकबीरनगर में हर बष॔ की भाति इस वष॔ भी (ANNUAL SPORT MEET) वार्षिक खेल प्रतियोगिता काय॔कॖम का सफल आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया ।

विद्यालय की प्रबंध निदेशिका पूजा चौरसिया ने बताया कि 06 दिनों तक चले इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने स्पोर्ट की अलग-अलग एक्टिविटीज में अपनी सहभागिता प्रस्तुत की और अलग-अलग प्रकार के खेलों में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड रैंक भी पाया , इन्होंने बताया कि बच्चों के उत्साह और उनके क्रियाकलाप इस बात को प्रमाणित करते हैं कि ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है, केवल उन्हें सही दशा और दिशा सही समय पर देने की आवश्यकता है, जो कि विगत वर्षों से विद्यालय प्रबंधन कठिन प्रयास करते हुए अति पिछड़े क्षेत्र के सभी गरीब नौनिहालों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर उन्हें खेल की विभिन्न विधाओं में भी पारंगत करने में अहम भूमिका निभा रहा है,

Advertisement

विद्यालय प्रबंधन ने सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है आने वाले नए सत्र में अपने बच्चों का एडमिशन हमारे (विद्यालय द स्कूल ऑफ इंग्लिश एजुकेशन मजगावा बाजार संत कबीर नगर )में करा कर अपने नौनिहालों को सफल एवं योग्य बनाने के लिए हमारा सहयोग करें|

Advertisement

प्रबंध निर्देशिका एवं निवेदक – पूजा चौरसिया

Advertisement

Related posts

खलीलाबाद ब्लॉक के ग्राम पंचायत शिवशंकरपुर में आयोजित हुई ग्राम चौपाल, एडीओ आइएसबी की अध्यक्षता में समस्याओं का किया गया समाधान

Sayeed Pathan

CAB के विरोध में 13 दिसंबर को “AIMIM संतकबीनगर” करेगा प्रोटेस्टेंट मार्च

Sayeed Pathan

संत कबीर नगर:: बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस/प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!