Advertisement
संतकबीरनगर

संतकबीरनगर पुलिस ने दबिश के दौरान 16 वारण्टी गिरफ्तार, करने सहित किया ये सराहनीय कार्य

संतकबीरनगर । दिनांक 23.12.2021 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य–

अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री के खिलाफ की कार्यवाही के अन्तर्गत 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना बखिरा पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त नाम पता रामनरेश पुत्र रामजतन निवासी कोलकी चमरसन थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 372 / 2021 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0  कल्पनाथ सिंह, हो0गा0 राम सजीवन ।

Advertisement

जनपद पुलिस द्वारा दबिश के दौरान 16 वारण्टी गिरफ्तार
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा दविश के दौरान 05 वारण्टी नाम पता 1 –पिन्टू पुत्र रामचन्द 2- कल्लू उर्फ बल्लू पुत्र रामचन्द 3 – आकाश चौरसिया पुत्र विनोद चौरसिया निवासीगण स्टेशन रोड थाना कोतवाली खलीलाबाद 4 – शकील अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी उमरी कला थाना कोतवली खलीलाबाद 5 – जर्रार अहमद पुत्र अबरार अमहद निवासी टेमारहमत थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्र0चौ0 तितौवा उ0नि0 प्रतिभा सिंह, प्र0चौ0 नवीन मंडी उ0नि0  रजनीश राय, प्र0चौ0 कांटे उ0नि0  हरेश तिवारी मय हमराह ।

Advertisement

थाना धनघटा पुलिस द्वारा दविश के दौरान 05 वारण्टी नाम पता 1 – मो0 फैज पुत्र जाहिद हुसैन निवासी गौवापार थाना धनघटा 2 –गुड्डू निषाद पुत्र अक्षयलाल निवासी चपरापूर्वी थाना धनघटा, 3 – राजू उर्फ राजेश पुत्र सुरेश 4 – रामधनी पुत्र कलेश्वर निवासीगण ककरहा थाना धनघटा 5 – रामअशीष पुत्र राजकुमार निवासी बरांव थाना धनघटा जनपद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्र0चौ0 पौली उ0नि0 दीपक दुबे, प्र0चौ0 बसंवारी गांव उ0नि0 पवन कुमार, प्र0चौ0 बिड़हरघाट उ0नि0 अरूण कुमार पाण्डेय, उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला मय हमराह ।
थाना महुली पुलिस द्वारा दविश के दौरान 02 वारण्टी नाम पता 1 – राजेन्द्र पुत्र भगौती निवासी हरिहरपुर थाना महुली 2 – श्याम नरायण गुप्ता पुत्र गोमती गुप्ता निवासी मोलनापुर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्र0चौ0 हरिहरपुर उ0नि0 मनोज कुमार पटेल, प्र0चौ0 मोलनापुर उ0नि0  धर्मेन्द्र यादव मय हमराह ।

थाना मेहदावल पुलिस द्वारा दविश के दौरान 03 वारण्टी नाम पता 1 – मुश्ताक अहमद पुत्र गुलहसन निवासी कुसौना खुर्द थाना मेहदावल 2 – लालचन्द पुत्र विशंभर निवासी बैरिहवा थाना मेहदालव 3 –धर्मेन्द्र उर्फ धीमर पुत्र नन्दू निवासी ग्राम औवल केवटलिया थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

Advertisement

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण– प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह, उ0नि0 जुबेर अली मय हमराह ।
थाना बखिरा पुलिस द्वारा दविश के दौरान 01 वारण्टी नाम पता कलीम पुत्र सकील अहमद निवासी नेतारी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्रभारी निरीक्षक श्री विजय नरायण प्रसाद मय हमराह ।

  • शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 11 अभियुक्त गिरफ्तार
  •  थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
  • • थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 05 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
  • • थाना बखिरा पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
  • • थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 2546 द्वारा मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पहुँचाया गया अस्पताल – पीआरवी 2546 को थाना महुली क्षेत्रान्तर्गत महुली खास से इवेन्ट संख्या 09020 से कालर ने मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्ति (संदीप पुत्र उदयराम जनपद सन्तकबीरनगर) के घायल होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटनास्थल पर समय से पहुंचकर मार्ग दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को जरिए एम्बुलेंस सीएचसी नाथनगर भेजवाया गया तथा दुर्घटना के सम्बन्ध में थाना महुली को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाकर उसकी जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई । पीआरवी स्टाफ – आ0 रविन्द्र कुमार, आ0 ब्रम्हा, हो0गा0चा0 भीम कुमार ।

Advertisement

मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 91 वाहनो से 62000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया
दिनांक 23.12.2021 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 91 वाहनो से 62000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

Advertisement

Related posts

एंटी रोमियों टीम ने महिलाओं/बालिकाओं को उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के प्रति किया जागरूक, मनचलों पर की गई कड़ी कार्यवाही

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर जिले में मिले चार कोरोना पॉज़िटिव,,क्षेत्र को सेनेटाइज करने का कार्य शुरू

Sayeed Pathan

एन्टी रोमियों अभियान अंतर्गत, शोहदे और मनचलों पर हुई कार्यवाही

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!