Advertisement
संतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में जनपद पुलिस ने किया ये सराहनीय कार्य

संतकबीरनगर । दिनांक 24.12.2021 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य–

सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत 1350 रुपये नकद व ताश के 52 पत्ते के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दुधारा पुलिस द्वारा हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 अभियुक्तगण नाम पता 1 – मुस्ताक पुत्र इकबाल 2-करीम पुत्र रईस निवासीगण चिउटना थाना दुधारा 3- मो0 हुसैन पुत्र आबिद अली 4- सम्सुद्दीन पुत्र अहमद हुसैन निवासीगण हुजुरा सुहावा थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर को 620 रुपये मालफड़, 730 रुपये जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 397 / 2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

Advertisement

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः-उ0नि0  अमरनाथ यादव, कां0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह, कां0 सोनू कुमार, का0 भान प्रताप, का0 विशाल सिंह।

संतकबीरनगर पुलिस द्वारा दबिश के दौरान 07 वारण्टी गिरफ्तार
थाना मेहदावल पुलिस द्वारा दविश के दौरान 07 नफर वारण्टी नाम पता 1 – कमलाकांत पुत्र कुबेर 2- हरिराम पुत्र कुबेर 3- उदयराज पुत्र रामअसारे 4- बृजेश पुत्र उदयराज 5- संगम पुत्र राजेन्द्र 6- बालगोविन्द पुत्र रामनारायण 7- उमाकांत पुत्र जुग्गीलाल निवासीगण विसौवा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्रभारी चौकी विसौवा उ0नि0 श्री रामप्रवेश यादव, हे0का0 रामदुलारे यादव, हे0का0 राजेन्द्र प्रसाद चौहान, का0 अभिषेक सिंह ।
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 07 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
• थाना दुधारा पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
• थाना महुली पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement

पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1487 द्वारा मार्ग दुर्घटना में घायल महिला को पहुँचाया गया अस्पताल* – पीआरवी 1487 को थाना दुधारा क्षेत्रान्तर्गत सेमरियावां से इवेन्ट संख्या 05432 से कालर ने मार्ग दुर्घटना में एक महिला के घायल होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटनास्थल पर 05 मिनट में पहुंचकर मार्ग दुर्घटना मे घायल महिला को जरिए एम्बुलेंस सीएचसी सेमरियावां भेजवाया गया तथा दुर्घटना के सम्बन्ध में थाना दुधारा को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर दुर्घटना में घायल महिला को अस्पताल पहुँचाकर उसकी जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
पीआरवी स्टाफ – मु0आ0 रामचन्द्र सिंह, हो0चा0 शिवकुमार गौड़ ।

मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 71 वाहनो से 66000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया
आज दिनांक 24.12.2021 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 71 वाहनो से 66000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

Advertisement

Related posts

सभी राजनैतिक पार्टियां भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करें: जिला निर्वाचन अधिकारी

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनामिया वांछित पशु तस्कर को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

योगी सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर, सांसद ने सरकार की उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में पत्रकारों से साझा की जानकारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!