Advertisement
संतकबीरनगर

साथ-साथ’ कार्यक्रम:: परिवार परामर्श केंद्र के प्रयास से, खुशी खुशी रहने को तैयार हुए 04 परिवार

संतकबीरनगर ।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में दिनांक 02.01.2022 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 04 मामलें आयें, सभी मामलों में सुलह समझौता करवाया गया ।
1. श्रीमती सारिका देवी पुत्री रामजीत निवासी उसरा शहीद थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री राम केवल पुत्र राम सजीवन निवासी ग्राम ग्राम भरवलिया थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
2. श्रीमती प्रियंका पुत्री विदेशी निवासी रामनगर सूरस थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर व द्वितीय पक्ष श्री मनोज कुमार पुत्र कैलाश गुप्ता निवासी सोहरामाफी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
3. श्रीमती प्रीती यादव पुत्र स्व0 रामदेव निवासी कानापार थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री विजयभान पुत्र कमलेश यादव निवासी ददरा थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
4. श्रीमती ममता देवी पुत्री श्री बसंत प्रसाद निवासी दुर्गवा पो0 भटवलिया थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर हाल मुकाम ग्राम बड़गो थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगरह द्वितीय पक्ष श्री रवि कुमार पुत्र हरिहर नासी रूधौली बाजार वार्ड नं0 10 थाना रुधौली जनपद बस्ती के मध्य पारिवारिक विवाद था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से *सुलह समझौता* कराया गया ।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही एवं सम्यक पैरवी से, दुष्कर्म के अभियुक्त को 10 वर्ष के कठोर कारावास व 54,000 रु0 के अर्थदण्ड से माननीय न्यायालय ने किया दण्डित

Sayeed Pathan

डीएम की अध्यक्षता में बैठक: जनपद में सम्भावित सूखे के दृष्टिगत, सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को जिलाधिकारी ने दिया ये निर्देश

Sayeed Pathan

वार्ड नंबर 3 के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दिनानाथ चौधरी ने, क्षेत्र के मतदाताओं से किया संपर्क मांगा समर्थन

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!