Advertisement
संतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा की गई मासिक अपराध गोष्ठी, गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा कर उसके रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ द्वारा आज दिनांक 07.01.2021 को पुलिस लाइन स्थित सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक व उपस्थित समस्त अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में मु0आ0 अर्जुन प्रसाद व मु0आ0 अरविन्द कुमार सिंह के असामायिक निधन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी व ईश्वर से दुःख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई ।

Advertisement

अपराध गोष्ठी के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराधों की समीक्षा कर जनपद में घटित घटनाओं व 06 माह से अधिक लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, अज्ञात अभियोगों के वर्क आउट, अवैध शराब बिक्री / निष्कर्षण, परिवहन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही, हत्या, दुष्कर्म, लूट, डकैती, चोरी,अपहरण के अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही, जनसुनवाई पोर्टल / IGRS के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समयावधि में निस्तारण, जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण, आपरेशन तमन्चा के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही तथा गौ-तस्करी / गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, वांछित अभियुक्त/ वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी, मादक पदार्थों की बिक्री, अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त एवं शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों पर विशेष रूप से सतर्क दृष्टि व आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व जनता की सुरक्षा हेतु प्रतिदिन किये जाने वाले पैदल गश्त, बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के साथ साथ ठंड बढ़ने के दृष्टिगत रात्रि गश्त को बढ़ाने के निर्देश दिये गये जिससे कि आपराधिक घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके ।

Advertisement

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराये जाने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई व पेशेवर अपराधियो तथा चुनाव में अव्यवस्था फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, शस्त्रों के सत्यापन एवं शस्त्र जमा करने की कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन, बल्नरेबुल मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन, अन्तर्जनपदीय सीमा पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग, निर्वाचन हेतु फोर्स के ठहरने वाले स्थानों पर उचित प्रबन्ध आदि कार्यों को समयबद्ध रुप से संपन्न करने हेतु निर्देशित किया गया ।
गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मेहदावल अंबरीश भदौरिया, क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश, क्षेत्राधिकारी लाइन राजीव कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझा सहित समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे ।

Advertisement

Related posts

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को, अपने कार्यों में प्रगति लाने हेतु दिए ये दिशा निर्देश

Sayeed Pathan

गर्भवती महिलाओं को ग्रुप वीडियो कॉल के जरिए दी जा रही है पोषण की जानकारी

Sayeed Pathan

महुली थाने में तैनात उप निरीक्षक हुए सेवानिवृत्त

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!