Advertisement
संतकबीरनगर

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर ने आगामी चुनाव के दृष्टिगत पैदल गश्त कर हटवाये गए बैनर/पोस्टर व होर्डिंग्स

संतकबीरनगर । आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा पैदल गश्त कर चुनाव संबंधित बैनर/ पोस्टर व होर्डिंग्स को हटवाया गया, आदर्श चुनाव संहिता के दौरान किसी भी राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगा रहना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है और आचार संहिता लगते ही जिले के बैनर पोस्टर हटवा दिए गए थे, लेकिन तमाम वाहनों पर पोस्टर और स्टीकर सहित झंडे दिखाई दे रहे थे ।

Advertisement

इसी के दृष्टिगत दिनांक 10.01.2022 को जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत/आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन के दृष्टिगत थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत शहर खलीलाबाद के मेहदावल बाईपास से मधुकुंज चौराहे तक पैदल गस्त किया गया,

Advertisement

पैदल गश्त के दौरान चुनाव प्रचार से संबंधित लगे बैनर, पोस्टर, होल्डिंग्स, गाड़ियों में लगे पार्टियों के झंडे, स्टीकर आदि को हटवाया गया । अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा, प्रभारी चौकी तितौवा प्रतिभा सिंह सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Advertisement

Related posts

राष्ट्र प्रेमियों के मस्तक पर चंदन लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर किया गया सम्मानित

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा तहसीलदार खलीलाबाद के हाथों किया गया निःशुल्क हेलमेट वितरण

Sayeed Pathan

उद्यमियों को विभागीय आनलाइन सुविधाओं से जोड़ने हेतु यू.पी. सीडा के तत्वाधान में गोष्ठी सम्पन्न हुई

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!