Advertisement
विधानसभा चुनाव 2022राजनीति

कांग्रेस की 61 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी, खलीलाबाद से सबीहा खातून सहित, 24 महिलाएं, 8 मुस्लिम और 12 ब्राह्मणों को मिला टिकट

12 ब्राह्मण और 8 मुस्लिम सूची में
कांग्रेस की इस चौथी लिस्ट में 8 मुस्लिम, 12 ब्राह्मण प्रत्याशियों पर कांग्रेस ने दांव लगाया है। इससे पहले कांग्रेस ने 125 प्रत्‍याशियों की पहली लिस्‍ट में 50 महिलाओं को टिकट दिया था। इसके बाद 41 नामों वाली दूसरी लिस्‍ट में 16 और 89 प्रत्‍याशियों वाली तीसरी लिस्‍ट में 37 महिलाओं को जगह मिली थी। 403 विधानसभा में 316 विधानसभा के उम्मीदवारों का कांग्रेस अब तक ऐलान कर चुकी है।

कानपुर की गोंविदनगर सीट से करिश्मा ठाकुर को टिकट
कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्‍ट में कानपुर की गोविंदनगर सीट से करिश्मा ठाकुर को मैदान में उतारा है। वहीं, अयोध्‍या से रीता मौर्या, फतेहपुर की अयाह शाह से हेमलता पटेल, कन्‍नौज से विनीता देवी, हमीरपुर से राज कुमारी, श्रीनगर से चांदनी, बिसवां से वंदना भार्गव, खलीलाबाद से शबीहा खातून समेत 24 महिलाओं को कैंडिडेट बनाया है।

Advertisement

देखें 61 प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट-

विधानसभा प्रत्याशी नाम
हाथरस कुलदीप कुमार सिंह
कासगंज कुलदीप पांडेय
किशनी डॉ. विनय नारायण सिंह
बीसलपुर शिखा पांडेय
पलिया रिशाल अहमद
निघासन अटल शुक्ला
गोला गोकर्णनाथ प्रह्लाद पटेल
श्रीनगर चांदनी
धौरहरा जीतेंद्री देवी
लखीमपुर रविशंकर त्रिवेदी
कस्ता राधेश्याम भार्गव
बिस्वां वंदना भार्गव
सेवता विजय नाथ अवस्थी
बिलग्राम मल्लावां सुभाष पाल
संडीला हनीफ उर्फ बबलू घोसी
भगवंत नगर जंग बहादुर सिंह
मलिहाबाद रामकरन पासी
हरचंद्र पुर सुरेंद्र विक्रम सिंह
सरेनी सुधा द्विवेदी
गौरीगंज मोहम्मद फतेह बहादुर
सुलतानपुर फिरोज अहमद खान
कायमगंज शकुंतला देवी
अमृतपुर शुभम तिवारी
भोजपुर अर्चना राठौर
छिबरामऊ विजय कुमार मिश्रा
कन्नौज विनीता देवी
इटावा मोहम्मद राशिद
गोविंदपुर करिश्मा ठाकुर
सीसामऊ हाजी सुहेल अहमद
घाटमपुर राज नारायन कुरील
माधोगढ़ सिद्धार्थ देवलिया
बबीना चंद्रशेखर तिवारी
झांसी नगर राहुल रेछरिया
ललितपुर बलवंत एस. लोधी
महरौनी बृजलाल खाबरी
हमीरपुर राजकुमारी
राठ कमलेश कुमार
बबेरू गजेंद्र सिंह पटेल
नरैनी पवन देवी कोरी
बांदा लक्ष्मी नारायण गुप्ता
अयाहशाह हेमलता पटेल
खादा ओमप्रकाश गिहर
रानीगंज मौलाना अब्दुल वाहिद
प्रतापपुर संजय तिवारी
अयोध्या रीता मौर्य
बहराइच जय प्रकाश मिश्रा
कैसरगंज गीता सिंह
तरबगंज सविता पांडेय
मनकापुर कमला सिसोदिया
कप्तानगंज अंबिका सिंह
खलीलाबाद सबीहा खातून
हाटा अमरेंदर मल
सलेमपुर दुलारी देवी
मऊ मानवेंद्र बहादुर सिंह
रसड़ा डॉ. ओमलता
सिकंदरपुर बृजेश सिंह गठ
बैरिया सोनम बिंद
बदलापुर आरती सिंह
मड़ियाहूं गीता देवी
घोरावल विदेश्वरी सिंह राठौर
दुद्धी बसंती पनिका

Advertisement

Related posts

यूपी की छठें चरण की 57 सीटों पर वोटिंग : योगी के गढ़ गोरखपुर में फर्जी वोटिंग का आरोप, बलिया में भाजपा की महिला प्रत्याशी की सपा समर्थकों से झड़प, धक्का-मुक्की

Sayeed Pathan

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने, मतगणना प्रक्रिया, कानून व्यवस्था, सुरक्षा आदि का लिया जायज़ा

Sayeed Pathan

नगर निगम चुनाव में जुबानी जंग- योगी को ओवैसी ने कहा तुम्हारा नाम बदल जायेगा हैदराबाद का नहीं

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!