Advertisement
संतकबीरनगरअपराध

संतकबीरनगर : दो दिन पूर्व गायब हुए 7 वर्षीय बच्चे का मिला शव, कार्यवाही में जुटी कोतवाली पुलिस

संत कबीर नगर । थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत मटिहना से दो दिन पूर्व गायब 7 वर्षीय बच्चे का महुली में संदिग्ध अवस्था में शव मिला है जिसको महुली पुलिस ने कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है, और कोतवाली पुलिस पोस्टमार्टम हेतु भेज कर कार्यवाही में जुट गई है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 मार्च 2022 को खलीलाबाद थाना अंतर्गत मोहल्ला मटिहना से अरुण नामक एक 7 वर्षीय बच्चा गायब होने की सूचना कोतवाली खलीलाबाद को दी गई थी परिवार के लोग बच्चे की बहुत तलाश किये और पुलिस ने भी इस बाबत तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला था ।
आज दिनांक 6 मार्च को महुली पुलिस को किसी ने सूचना दी की एक बच्चे का शव एक गांव के पास पड़ा हुआ है, सूचना पाकर महुली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लेकर जांच में जुट गई है बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे के गायब होने के सिलसिले में मुकदमा अपराध संख्या 131/2022 धारा 363 भारतीय दंड विधान में अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना चल ही रही थी, इसी बीच रविवार को एक बच्चे का शव मिला है।
शव को परिजनों द्वारा अरुण के रूप में पहचान कर ली गई है, परिजनों का आरोप है कि इस सिलसिले में पुलिस इमानदारी से जांच करने में आनाकानी कर रही है हालांकि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी, इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा

Advertisement

Related posts

मण्‍डलायुक्‍त व डीएम के सहयोगात्‍मक पर्यवेक्षण में कोरोना वैक्‍सीन की हुई ड्राई रन

Sayeed Pathan

थाना दुधारा पुलिस द्वारा गौतस्करी में अभ्यस्त व गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने सहित, जनपद पुलिस ने किया ये सराहनीय कार्य

Sayeed Pathan

यातायात माह नवंबर 2021:: यातायात पुलिस और कोतवाली खलीलाबाद के पुलिसकर्मियों और डायल-112 के PRV के कर्मचारियो को First aid का दिया गया प्रशिक्षण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!