Advertisement
अन्य

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने, अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर, बच्चियों को दी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

कुशीनगर ।  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने संत पुष्पा सिनियर सेकेंडरी स्कूल ढाढा,हाटा, कुशीनगर में एक सेल्फ डिफेंस क्लासेस का आयोजन किया।

जिसमें उन्होंने मुंबई से आए ट्रेनर नीलेश सोनकर और मास्टर सिफू के साथ मिलकर बच्चियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी। कार्यक्रम के दौरान पाखी जी ने कहा की  “लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की शिक्षा बचपन से ही देनी चाहिए, लड़कियों को कमजोर समझने वाले लोगों के लिए ट्रेनिंग बहुत जरूरी है ताकि लोग ये ना कहे की तुम लड़की हो यहां मत जाओ वहां मत जाओ। इसलिए लड़कियों को पहले सेल्फ डिफेंस सिखना होगा, मेंटली स्ट्रांग होना होगा ट्रेनिंग में दी जा रही टेक्निक के जरिए।”
साथ ही नाइन कंपनी के जरिए पाखी हेगड़े के सहयोग से लड़कियों को सेनेटरी नैपकिन डिस्ट्रिब्यूशन किया गया
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या सिस्टर अनमैरी ने सबको धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम को युवा कवयित्री भावना द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया साथ ही कार्यक्रम में मौजूद रहें युवा शायर मिन्नत गोरखपुरी,संत पुष्पा इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सिस्टर जोयसी, सिस्टर अनूपा, गोरखपुर की सुप्रसिद्ध डेंटिस्ट डॉ प्रियंका वर्मा व विद्यालय के अन्य शिक्षकगण।

Advertisement

Related posts

कांग्रेस के संघर्ष के आगे झुकी योगी सरकार, राहुल-प्रियंका सहित पांच नेताओं को मिली हाथरस जाने की अनुमति

Sayeed Pathan

पिता से वसीयत में मिली संपत्ति पर अगली पीढ़ी नही जता सकती हक़-: सुप्रीम कोर्ट

Sayeed Pathan

कस्तूरबा के बच्चो के लिए कम्बल, गरम वस्त्र, व हॉट ब्लोअर को “प्रभा ग्रुप” ने किया दान

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!