Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

सहारनपुर पुलिस ने चोरी की घटना का किया पर्दाफाश, पुलिस मुठभेड़ में 03 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के इंजन, पंखा व अवैध असलहा/कारतूस बरामद

सहारनपुर । थाना बिहारीगढ, सहारनपुर पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए बाद पुलिस मुठभेड़ 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है , इनके कब्जे से चोरी के इंजन, पंखा व अवैध असलहा/कारतूस बरामद हुआ है ।

अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशो के अनुपालन मे तथा क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मनोज चौधरी के दिनाँक 14/15-03-2022 की रात्री मे मनोहरपुर के जंगल से किसानो के खेत से पानी देने के इंजन व पंखा चोरी खुलासे हेतू अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष श्री मनोज चौधरी थाना बिहारीगढ जनपद सहारनपुर मय पुलिस टीम के साथ आर्शिवाद गार्डन के पाल बुग्गावाला पुलिया पर चैकिंग कर रहे थे कि समय करीब 23.05 बजे एक टाटा मैजिक कस्बा बिहारीगढ की तरफ से आती दिखाई दी रोकने के लिए कहा गय़ा तो बदमाशे द्वारा पुलिस पार्टी पर जानसे मारने की नियत से फायर किया पुलिस पार्टी द्वारा सिखलाई विधि से अपने आपको बचाते हुए तीन बदमाशो को मय आस्लाहा के गिरफ्तार कर लिया गया व तीन बदमाश रात्री का फायदा उठाते हुए भागने मे कामयाब रहे,

Advertisement

1-महताब पुत्र गुलीमदीन निवासी चाण्डीघेर थाना बिहारीगढ सहारनपुर 2- तौकीर पुत्र जुल्फान निवासी लालवाला थाना थाना भगवानपुर उत्तराखण्ड 3- फैजान पुत्र सालिम निवासी ग्राम चण्डाघेर थाना बिहारीगहढ सहारनपुर बदमाशो के कब्जे से दो तमंचे व दो खोखे व दो जिन्दा कारतूस व एक टाटा मैजिक जिसमे दिनाँक 14/15-03/2022 की रात्री मे मनोहरपुर से चोरी तीन इंजन व पंखा जिनके सम्बन्ध मे थाना बिहारीगढ परप मु0अ0स0 65/2022 धारा 379 भादावि व मु0अ0स0 66/2022 धारा 379 भादावि व मु0अ0स0 67/2022 धारा 379 भादावि पंजीकृत किये गये हैं बरामद हुए हैं

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-महताब पुत्र गुलीमदीन निवासी चाण्डीघेर थाना बिहारीगढ सहारनपुर।
2-तौकीर पुत्र जुल्फान निवासी लालवाला थाना थाना भगवानपुर उत्तराखण्ड।
3-फैजान पुत्र सालिम निवासी ग्राम चण्डाघेर थाना बिहारीगहढ सहारनपुर।

बरामदगी का विवरणः-
1-02 तंमचे, 02 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस
2-01 टाटा मैजिक UP11BE-6146
3-03 इंजन व 01 पंखा

Advertisement

पूछताछ विवरण–
अभि0गण द्वारा से पूछने पर एक राय होकर बताया कि हमने मनोहरपुर के जंगल से किसानो के खेतो से पानी देने के इंजन व पंखे चोरी किये थे आज हम बेचने जा रहे थे कि आपके द्वारा पकड लिया गया हैं मौके से भागे तीनो अभियुक्तो के नाम आपके हमने बता दिये हैं ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नामः-
1- थानाध्यक्ष मनोज चौधरी
2-उ0नि0 अरविन्द शर्मा
3-उ0नि0  योगेन्द्र सिहँ
4-उ0नि0 रविन्द धामा
5-का0 1666 पंकज कुमार
6-का0 482 सत्यपाल
7-का02276 देवेन्द्र सिहँ

Advertisement

Related posts

यूनिवर्सिटी और कॉलेज की कब होंगी परीक्षाएं, सरकार ने दी जानकारी

Sayeed Pathan

इस ऐतिहासिक व साहसिक कार्य के लिए उपजिलाधिकारी व इस मीडिया संस्थान नें इस विद्यालय के प्रबंधक को किया सम्मानित

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही एवं सम्यक पैरवी से, दुष्कर्म के अभियुक्त को 10 वर्ष के कठोर कारावास व 54,000 रु0 के अर्थदण्ड से माननीय न्यायालय ने किया दण्डित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!