Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

हत्या के मामले में संतकबीर नगर के 06 अभियुक्तों को आजीवन कारावास, प्रत्येक को 26-26 हजार रुपये के अर्थदण्ड से भी किया गया दण्डित

संतकबीरनगर । हत्या के मामले में थाना धनघटा के रहने वाले 06 अभियुक्तों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आजीवन कारावास व प्रत्येक को 26-26 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है ।

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में /मानीटरिंग सेल/ की लगातार प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप दिनांक 22.04.2022 को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एससी / एसटी एक्ट), जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा थाना धनघटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1114 /2010 धारा 147/ 149 / 323 /325 / 504 / 506 / 302 भादवि के मामलें में दोषसिद्ध अभियुक्तगण नाम पता 1 –दयाराम पुत्र लालमन, 2 – भीमसेन उर्फ पप्पू पुत्र विजय कुमार, 3 – चन्द्रशेखर पुत्र रामअचल, 4 – अरविन्द पुत्र रामप्रसाद, 5- रामवीर उर्फ झिनकान पुत्र रामजीत, 6 – चन्द्रशेखर पुत्र दयाराम निवासीगण रामपुर दक्षिणी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को अन्तर्गत धारा 147 /149 /302 भादवि के अपराध में आजीवन कारावास व प्रत्येक को 26 -26 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा अर्थदण्ड न अदा करने पर प्रत्येक को 06-06 माह का अतिरिक्त कठोर कारावास भुगतनी होगी ।

Advertisement

विदित हो कि दिनांक 25.10.2010 को अभियुक्तगणों द्वारा चुनावी रंजिश को लेकर वादी मुकदमा के भतीजे शंकर पुत्र रामअवध को गाली गुप्ता देते हुए लाठी व हॉकी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिससे उसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी । जिसके सम्बन्ध में धनघटा पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना तत्कालीन थानाध्यक्ष मसहूर आलम द्वारा सम्पादित की गयी थी ।

Advertisement

Related posts

इटावा पुलिस ने लूट/डकैती की योजना बनाते हुए शातिर गिरोह के 08 अभियुक्तों को चोरी की बैटरी, चोरी के वाहनों अवैध असलाहों सहित किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

संत कबीर के नाम से एक चौराहे का होगा नामकरण, धीमी गति से बजेंगे कबीर के दोहे-: प्रभारी मंत्री

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर: नामांकन के पहले दिन कुल 19 उम्मीदवारों ने लिया पर्चा, लेकिन नामांकन रहा शून्य

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!