Advertisement
संतकबीरनगर

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत वर्ष जल संचयन हेतु, संचालित लघु एवं मध्यम खेत तालाब निर्माण हेतु, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग जानिए पूरा प्रॉसेस

संत कबीर नगर । भूमि संरक्षण अधिकारी सत्येन्द्र कुमार तिवारी ने बताया है उ0प्र0 कृषि निदेशक (भू0सं0) गोरखपुर मण्डल गोरखपुर के कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत वर्ष जल संचयन हेतु संचालित लघु एवं मध्यम खेत तालाब निर्माण हेतु दिनांक 26 अप्रैल 2022 से आनलाइन बुकिंग प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है, जिसके आनलाइन बुकिंग कराने एवं तालाब स्वीकृति/ अनुमोदन के समयान्तर्गत कार्यवाही की जानी है ताकि प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धान्त पर लाभार्थियों का चयनकर लक्ष्य के प्राप्ति के उपरान्त प्रगति की कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने बताया कि पारदर्शी किसान सेवा योजनापोर्टल upagriculture.com   से खेत तालाब हेतु किसनों द्वारा टोकन निकालकर आनलाइन प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धान्त पर मत्स्य पालन, सिंघाडा/जलीय खेती एवं माइक्रोइरीग्रेशन हेतु लघु खेत तालाब 22ग20ग3 मीटर आकार एवं मध्यम तालाब 35ग30ग3 मीटर आकार की बुकिंग माह 26 अप्रैल 2022 से प्रारम्भ किया जाना है, पोर्टल से कन्फर्म टोकन निकालने के पश्चात एस0एम0एस0 के माध्यम से किसानों के पंजीकृत मोबाईल पर टोकन मनी जमा करने की सूचना भेजी जाएगी। टोकन मनी लघु खेत-तालाब 22ग20ग3 मीटर आकार हेतु रू0 1000.00 तथा मध्यम तालाब 35ग30ग3 मीटर हेतु रू0 2000.00 निर्धारित बैंक की शाखा में जमा करानी होगी। टोकन मनी जमा होने की पुष्टि ऑनलाइन बैंक से प्राप्त होने के पश्चात आगामी 15 दिन के भीतर किसान को अपने निर्धारित खेत जिसमें तालाब खुदवाना है, उसकी खतौनी, खेत का फोटो तथा निर्धारित घोषणा-पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होगा। निर्धारित तिथि तक टोकन मनी जमान हीं किए जाने पर लाभार्थी की बुकिंग निरस्त हो जाएगी तथा प्रतीक्षासूचनी के अगले लाभार्थी का टोकन कन्फर्म करते हुए उसे टोकन मनी जमा किए जाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। टोकन मनी जमा हो जाने की पुष्टि ऑनलाइन बैंक द्वारा प्राप्त होते ही आगामी 15 दिन के भीतर लाभार्थी को अपने निर्धारित खेत जिसमे तालाब खुदवाना है, उसकी खतौनी, खेत की फोटो, घोषणा पत्र एवं अन्य आवश्यक अभिलेख पोर्टल पर अपलोड करना होगा। यदि निर्धारित अवधि के भीतर लाभार्थी द्वारा परिपत्रों को पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाता है तो टोकन मनी जब्त कर ली जाएगी। अभिलेख अपलोड होने के 02 सप्ताह के भीतर भूमि संरक्षण अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर तालाब बनाने हेतु उपयुक्तस्थल की पुष्टि पोर्टल पर हीऑनलाइन करनी होगी। किसान को खेत-तालाब बनाने हेतु एस0एम0एस0 भी पंजीकृत मोबाईल पर भेजा जाएगा। भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा आवेदित भूमिस्थल खेत-तालाब बनाने हेतु उपयुक्त पाए जाने की पुष्टि पोर्टल पर करने के 30 दिन के भीतर किसान को तालाब खुद वाना होगा। भुगतान प्रक्रिया तीन किश्तों मे की जाएगी लघु खेत तालाब मे रू0 52500.00 अनुदान, मध्यम खेत-तालाब 114200.00 देय है। अनुदान की प्रथमकिश्त (देय अनुदानका 50 प्रतिशत) का भुगतान कार्य प्रारम्भ होने के पश्चात एक ही कोण से खेत की खुदाई होते हुए मशीन की फोटो तथा तालाब का आगणन भूमि संरक्षण अधिकारी को पोर्टल पर अपलोड करने के पश्चात किया जाएगा। दूसरी किश्त (देय अनुदान का 25 प्रतिशत) का भुगतान कच्चा कार्य पूर्ण होने के पश्चात माप-पुस्तिका की प्रति एवं समान कोण से मृदा कार्य की फोटो अपलोड करने के पश्चात कियाजाएगा। अंतिम किश्त (देय अनुदानका 25 प्रतिशत) का भुगतान शूट टाईप पक्की इनलेट संरचना के निर्माण के पश्चातपूर्व के कोण से फोटो, दरेशी के कार्य एवं माप-पुस्तिका के अपलोड के पश्चात किया जाएगा। खेत-तालाब का कार्यपूर्ण होने के पश्चात साथ अनुदान पर स्पिं्रकलर सेट की स्थापना हेतु तालाब की सूची लाभार्थी के मोबाईल नम्बर एवं आधार संख्या के साथ जिला उद्यान अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा एवं स्प्रिंकलर सेट स्थापित कराया जाएगा।

Advertisement

Related posts

माझा के बाढ़ में फंसे 03 व्यक्तियों को, धनघटा पुलिस द्वारा स्थानीय नाविकों / गोताखोरों के सहयोग से, रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

Sayeed Pathan

बालूशासन के प्रधान प्रतिनिधि एवं पशु बाजार के व्यवस्थापक पिंटू राय ने, गणतंत्र दिवस की सभी देश वासियों को दी बधाई

Sayeed Pathan

थाना बखिरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: हिन्दू देवी-देवताओं पर अपशब्द का प्रयोग करते हुए, इंस्टाग्राम/यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाली महिला गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!