Advertisement
संतकबीरनगरधर्म/आस्था

दो वर्षों बाद गुलज़ार हुईं ईदगाहें और मस्जिद, ईद के मौके पर आई रौनक़, शांति पूर्वक अदा की गई नमाज़, देश की खुशहाली और अमन शांति के लिए मांगी गई दुआएं

संत कबीर नगर । जिला मुख्यालय की ईदगाह सहित जनपद के तमाम ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा की गई इस वर्ष शांति पूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ 2 वर्ष बाद ईद का त्योहार मनाया गया, दो रकात नमाज़ में देश की खुशहाली और अमन शांति के लिए दुआएं मांगी गई, नमाज़ के बाद तमाम सामाजिक संगठनों के द्वारा ईद मिलन का कार्यक्रम रखकर सर्वधर्म समभाव में लोग एक दूसरे से गले मिलकर गंगा जमुनी तहजीब और एकता का संदेश दिया ।

आपको बता दे कि 2020 से कोरोना संक्रमण के कारण     दो वर्ष से ईद के दिन मस्जिद और ईदगाहों में सन्नाटा पसरा रहा साथ ही सभी धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई थी जिससे कोरोना को हराया जा सके । इसी कारण होली, दीपावली, ईद बकरीद आदि त्योहार अपने अपने घरों में रहकर मनाना पड़ा था । आज हम कोरोना को मात दे चुके हैं इसी कारण हमें त्योहारों को खुलकर मनाने की छूट दी गई जिस कारण आज ईद का त्योहार भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शांति पूर्वक मनाया गया । सुबह ही से रंग बिरंगे तरह तरह के नए कपड़े धारण किए बड़े, बूढ़े, जवान और बच्चे मस्जिद और ईदगाहों की तरफ जाते दिखाई दिए। सभी मस्जिदें नमाजियों से भरी रहीं। एक दुसरे से मुलाकात गले मिल कर ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला सुबह से लेकर शाम तक जारी रहा।बच्चे भी जो दो सालों से मेले का दर्शन नहीं कर पाए थे उनके चेहरे पर आज मुश्कान दिखी क्योंकि आज बच्चों ने भी घर से निकलकर ईद के मेले का आनंद लिया ।

Advertisement

ईदगाह के अलावा खलीलाबाद की मक्की मस्जिद, मस्जिद कासिमुल उलूम, नूर मस्जिद, पठान टोला, बंजरिया, विधियानी में ईद की विशेष नमाज पढ़ी गई। इसके अलावा मगहर, मेंहदावल, महुली, पौली व अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही नमाज के लिए लोग ईदगाहों व मस्जिदों में पहुंच कर ईद की नमाज़ अदा की।

Advertisement

सेमरियवां की सबसे बड़ी जामा मस्जिद ईदगाह सेमरियवां सहित पूरे तप्पा उजियार में ईद उल फित्र की दो रकात विशेष नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। बाद नमाज लोगों ने अल्लाह की बारगाह में मुल्क की खुशहाली अमन शांति के लिए दुआ के साथ और अपने गुनाहों की माफी मांगी ,

इसके अलावा दुधारा, बाघनगर, उसरा शहीद, करही, दानोकुइयाँ, ऊंचहरा, सलेहपुर, छपिया, लोहरौली, कोहरियावां, अगया, तिलजा, बजहरा, बिगरा मीर, सेहुंड़ा, दरियाबाद, पिपरा, परसा शेख आदि स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई।

Advertisement

Related posts

13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएम ने दिलाई अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ

Sayeed Pathan

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ने बांधो का निरीक्षण कर, बाढ़ से बचाव की तैयारियों का लिया जायज़ा

Sayeed Pathan

बलात्कारी तांत्रिक की अग्रिम जमानत अर्जी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने की खारिज़, झाड़फूंक के बहाने बीमार व्यक्ति की पत्नी से किया था बलात्कार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!