Advertisement
संतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एंटी रोमियों टीम ने, बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक करते हुए मंचलों पर की कार्यवाही

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा हेतु समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा अभियान चलाकर चेकिंग की गई साथ ही महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करते हुए मनचलों पर कार्यवाही की गई

दिनांक 20.05.2022 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा / नारी सम्मान / नारी स्वावलंबन के दृष्टिगंत जनपद सन्तकबीरनगर में महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से थानों पर गठित एंटीरोमियो स्क्वायड द्वारा थाना क्षेत्र के स्कूलों / सार्वजनिक स्थानों / प्रमुख चौराहों / कस्बों / प्रमुख बाजारों / मन्दिर / शापिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त / चेकिंग करते हुए बालिकाओं / छात्राओं / महिलाओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया । एन्टी रोमियों टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर मनचलों, शोहदों द्वारा छेडछाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सतत निगरानी करते हुए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है ।

Advertisement

Related posts

बस्ती जेल में बंद महिला ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

Sayeed Pathan

उद्यमी दिवस का आयोजन: उद्यमियों से औद्योगिक समस्याओं पर विचार विमर्श कर किया गया निस्तारण

Sayeed Pathan

विश्‍व हृदय रोग दिवस 29 सितम्‍बर पर विशेष:: कोरोना से भयभीत न हों हृदय रोगी, नियमित तौर पर लेते रहें दवाएं’’ -:डॉ एस डी ओझा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!