Advertisement
संतकबीरनगर

सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा चलाया जा रहा है यातायात जागरूकता अभियान, आमजन को यातायात संबंधी पंपलेट का किया गया वितरण

संत कबीर नगर । सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा चलाया जा रहा है यातायात जागरूकता अभियान, आमजन को यातायात संबंधी पंपलेट का वितरण किया गया ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात राजीव कुमार यादव के पर्यवेक्षण मे सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान के तहत  दिनांक 25.05.2022 को प्रभारी यातयात बृजेश यादव के नेतृत्व मे यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा जनपद के सार्वजनिक स्थानों, चौराहों, तिराहों आदि जगहों पर यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट का वितरण कर आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने,दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया।

जाम की समस्या के निराकरण हेतु शहर खलीलाबाद मे सड़कों पर खड़े वाहनों को हटवाया गया व नियमानुसार कार्यवाही की गई। सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से भी सड़क पर अतिक्रमण न करने की अपील की गई, साथ ही साथ सघन चेकिंग चलाकर 25 वाहनों से 36,500 का अभियान भी चलाया गया।
इसी क्रम में थाना महुली पुलिस द्वारा सम्भागीय परिवहन अधिकारी के साथ कस्बा महुली एवं नाथनगर में अवैध तरीके से सवारी गाड़ियो को सड़क पर खड़ी करके अतिक्रमण करने से मना किया गया तथा आम जनता को यातायात के नियमों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया ।

Advertisement

Related posts

अवैध शराब निष्कर्षण अभियान में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

Sayeed Pathan

नारी सशक्तिकरण, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के लिए मिशन_शक्ति_फेज_3 का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा किया गया शुभारंभ

Sayeed Pathan

SANTKABIR NAGAR:: I.N.D.I.A गठबंधन की जनसभा में उमड़ी भीड़ भाजपा के लिए चुनौती? उमड़ी भीड़ किसका है वोट, आंकलन करना मुश्किल

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!