Advertisement
उतर प्रदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में सहारनपुर स्वाट एवं सर्विलान्स की संयुक्त टीम के अथक प्रयासों से, विभिन्न स्थानों से गुम हुये कुल 25 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद करके, उनके मालिको को किया गया सुपुर्द

सहारनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में स्वाट एवं सर्विलान्स की संयुक्त टीम द्वारा गुम हुये विभिन्न कम्पनियों के 25 एंड्रायड़ मोबाइल फोन (कीमत लगभग 05 लाख रुपये) बरामद करके उनके स्वामियों को सुपुर्द किया, गुम हुये मोबाइल फोन की उम्मीद गवां चुके व्यक्तियों ने मोबाइल पाकर सहारनपुर पुलिस का धन्यवाद किया है ।

अवगत कराना हैं, कि जनपद में मोबाइल गुम होने सम्बन्धी शिकायतें मिल रही थी। किसी भी व्यक्ति का मोबाइल अचानक गुम हो जाने से उसकी सारी व्यक्तिगत जानकारी चली जाती हैं। जिससे उस व्यक्ति को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। फोन में अधिकांश व्यक्ति अपनी फेसबुक, ट्विटर, मेल आईडी लॉगिन करके रखते हैं। अचानक मोबाइल गुम होने जाने से उनकी आईडी से भी छेड़छाड़ होने का खतरा हो जाता हैं। मोबाइल गुम होने सम्बन्धी शिकायतों को गम्भीरता से लेते लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा गुम हुये मोबाइल फोन को बरामद करने के लिये स्वाट एवं सर्विलान्स टीम को निर्देश दिये गये थे।

Advertisement

जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में स्वाट एवं सर्विलान्स की संयुक्त टीम के अथक प्रयासों द्वारा विभिन्न स्थानों से गुम हुये कुल 25 एंड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 05 लाख रुपये) को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई हैं।
जिसके फलस्वरुप आज दिनांक 02-07-2022 को पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर द्वारा बरामद 25 एंड्रायड मोबाइल फोन के स्वामियों को रिजर्व पुलिस लाइन, सहारनपुर बुलाया गया और उन्हे मोबाइल फोन सुपुर्द किये गये। मोबाइल फोन मिलने पर मोबाइल फोन के स्वामियों द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

Advertisement

मोबाइल स्वामियों का नाम व पताः-
1- मनव्वर अली पुत्र नाजिर हसन नि0 तांशीपुर थाना नागल, स0पुर।
2- दुष्यन्त कुमार नि0 बड़गांव, स0पुर।
3- श्याम सुन्दर पुत्र स्व0 ज्योतिराम नि0 चौरा थाना मण्डी, स0पुर।
4- अरविन्द पुत्र मोहर सिंह नि0 मोहण्डपुर थाना नागल, स0पुर।
5- वसीम अहमद पुत्र नसीर नि0 खाताखेड़ी थाना मण्डी, स0पुर।
6- इरफान पुत्र जहूर नि0 घानाखण्डी थाना को0देहात, स0पुर।
7- अशोक पुत्र रामस्वरुप नि0 एवन कालोनी थाना सदर बाजार, स0पुर।
8- सागर नि0 नुमाईश कैम्प थाना को0नगर, स0पुर।
9- शाहरुख पुत्र असगर नि0 कुम्हारहेड़ा, सहारनपुर।
10- आशीष कुमार पुत्र प्रीतम सिंह नि0 अबबाकपुर नोगांवा थाना मिर्जापुर, स0पुर।
11- बाशु कुमार पुत्र सुशील सैनी नि0 रानी गार्डन बेहट रोड़, स0पुर। 12- श्री आयुष कौशिक पुत्र अमरदीप नि0 नवादा रोड़, स0पुर।
13-कु0 वंशिका पुत्री सुरेश नि0 माधवनगर, स0पुर।
14-वासिद पुत्र शकील नि0 मण्डी, स0पुर।
15- दीपक पुत्र अचपाल नि0 जंधेड़ा, स0पुर।
16- जिशान अहमद पुत्र मो0 इमरान नि0 स0पुर।
17- ताहिर पुत्र मुजाहिर हसन नि0 अम्बेहटापीर थाना नकुड़, स0पुर।
18-बल्लूराम पुत्र केशूराम नि0 कस्बा गढ थाना बेहट, स0पुर।
19-कु0 स्वेता नि0 ऋषिपुर पानीपत, हरियाणा।
20-नौशाद पुत्र वसीम नि0 खाताखेड़ी थाना मण्डी, स0पुर।
21- प्रमोद नि0 बेहट, स0पुर।
22- आदेश नि0 माधोनगर, स0पुर।
23- इमरान नि0 नवीननगर थाना सदर बाजार, स0पुर।
24-मोहित कुमार नि0 हकीकतनगर, सहारनपुर।
25-दिनेश कुमार नि0 दयाल कालोनी, सहारनपुर।

मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम का नामः-
1- संजीव कुमार, प्रभारी स्वाट टीम, सहारनपुर मय टीम।
2- अजब सिंह, प्रभारी सर्विलान्स सेल, सहारनपुर मय टीम।
नोटः-जिन व्यक्यिों के मोबाइल फोन गुम/चोरी हुये है और नही मिले है तो अजब सिंह, प्रभारी सर्विलान्स सेल, स0पुर मो0नं0ः- 9454409192 पर सम्पर्क करें।

Advertisement

Related posts

यूपी के इन जिला आबकारी अधिकारियों को “आबकारी राज्यमंत्री” ने जारी की कारण बताओ नोटिस

Sayeed Pathan

देशी गाय पालकों को योगी सरकार देगी 80,000 रुपये तक अनुदान, साथ ही गाय खरीदी लिए ऋण, ट्रांसपोर्ट खर्च,बीमा भी मुफ्त

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर न्यूज़::बिना मास्क के घर से निकलने वालों की खैर नहीं, पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना-:जिलाधिकारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!