सांथा संतकबीरनगर । जिले के मेंहदावल तहसील अंतर्गत सांथा ब्लॉक के ग्राम सभा महदेवा नानकार में वृहस्पतिवार दिनांक 11-08-2022 को आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांथा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा महादेवा में वृहस्पतिवार दिनांक 11-08-2022 को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद दुबे के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई,जिसमे बच्चों भी इस यात्रा का हिस्सा रहे,तिरंगा यात्रा के दौरान हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा फहराने के लिए ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए संकल्प लिया गया ।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि श्री दुबे ने कहा देश की आज़ादी के लिए बड़ी बड़ी कुरबानी देनी पड़ी थी और उसी कुर्बानी की देन है जो हम आज़ाद भारत में आज़ादी का जश्न मना रहे हैं,लेकिन उसी आज़ादी को आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं, इस तिरंगा यात्रा में हम सब संकल्प लें कि देश अखण्ड और आज़ादी को बरकरार रखेंगे ।
इस दौरान सुनील दुबे ,जनार्दन राय, मौलाना इश्तेयाक,अब्दुल अज़ीज, मोहम्मद अय्यूब,श्यामधर,जगमोहन, हरिश्चन्द्र,गंगोत्री देवी, सियाराम,मोहम्मद अकरम,संजय चौरसिया सहित सैकड़ों ग्रामीण और बच्चे मौजूद रहे ।