संत कबीर नगर । “आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर “अमृत महोत्सव तिरंगा मार्च” में ब्लाक / जिला स्तर के होमगार्ड्स एंव वैतनिक तथा अवैतनिक कम्पनी रवाना किया गया तथा डीएम व एसपी स्वयं शामिल हो कर ये “अमृत महोत्सव तिरंगा मार्च” मौलाना आजाद इन्टर कालेज खलीलाबाद से प्रारम्भ होकर महान देशभक्त शहीद चन्द्र शेखर आजाद की मूर्ति निकट समय माई मन्दिर खलीलाबाद पर पहुंचा तथा वहां पर जिला कमाण्डेण्ट होमगार्ड्स एंव जन प्रतिनिधि जिला उपाध्याक्ष किरन प्रजापति द्वारा चन्द्र शेखर आजाद शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया गया।
तत्पश्चात तिरंगा मार्च कलेक्ट्रेट के सभागार में पहुंचा। जिला कमांडेंट ने बताया है कि दिनांक 11 अगस्त 2022 को तहसील स्तर में आयोजित “अमृत महोत्सव तिरंगा मार्च” कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर आने वाले होमगार्ड्स जवानों के कम्पनी के अधिकारी को अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा बैटन /कप प्रदान किया गया साथ ही साथ अपर जिलाधिकारी द्वारा जिला कमाण्डेण्ट शैलेंद्र मिश्र को सम्मानार्थ एक बैटन / कप प्रदान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।