संतकबीरनगर

खलीलाबाद से वाराणसी और प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू, विधायक अंकुर राज तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, संचालन समय जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

संत कबीर नगर । काशी विश्वनाथ धाम और प्रयागराज तीर्थ स्थल की यात्रा करने के लिए जिले के यात्रियों यात्रा सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है जिले के खलीलाबाद से दो बसों का संचालन एक वाराणसी दूसरा प्रयागराज के लिए मंगलवार को सदर विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

आपको बता दे प्रयागराज और वाराणसी जाने के लिए जिले के लोगों को गोरखपुर और बस्ती फैजाबाद से यात्रा शुरू करनी पड़ती थी जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था जिसको देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की थी की खलीलाबाद से वाराणसी और प्रयागराज के लिए रोडवेज की बसों का संचालन शुरू किया जाए ।

Advertisement

इसको संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को निर्देशित किया था कि तीर्थ स्थलों पर जाने वाले यात्रियों के लिए बसों की सुविधा मुहैया कराना सुनिश्चित करें । सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बस्ती डिपो की दो बसों के संचालन हेतु योजना तैयार की जिसका मंगलवार दिनांक 23-08-22 को विद्वत सदर विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना रवाना किया गया अब इन दोनों तीर्थ स्थलों पर जाने वाले यात्रियों को खलीलाबाद के बाईपास से ही यात्रा कर सकेंगे

प्रयागराज के लिए खलीलाबाद से सुबह 7:30 बजे जाएगी,तथा वाराणसी के लिए शाम 4:00 खलीलाबाद से जाएगी,आपको बता दें कि प्रयागराज जाने वाली बस बस्ती,अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, होते हुए जाएगी, तथा वाराणसी जाने वाली बस गोरखपुर, बड़हलगंज, आज़मगढ़, होते हुए वाराणसी पहुँचेगी,

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, सहित उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष कन्हैया सिंह,त्रियुगी नारायण दुबे,कृष्ण मोहन तिवारी, बृजेश सिंह, अनिल सिंह, धीरेन्द्र सिंह,आदि मौजूद रहे ।

Advertisement

Related posts

सपा के वरिष्ठ नेता अरशद खान का खलीलाबाद में जोरदार स्वागत, स्वागत में गदगद अरशद खान ने बीजेपी के इस बड़े नेता की कर डाली तारीफ

Sayeed Pathan

अपर जिला जज ने की बैंक प्रमुखों के साथ बैठक, 11 फरवरी को होने वाली लोक अदालत के दृष्टिगत दिया ये निर्देश

Sayeed Pathan

मंत्रीद्वय ने डायलिसिस सेन्टर का किया निरीक्षण, मलिन बस्ती में चौपाल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लिया फ़ीडबैक

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!