Advertisement
संतकबीरनगर

विद्युत बिल बकाया और ऋण न चुकाने वाले दो व्यक्तियों को भेजा गया जेल, 8 लोगों की संपत्ति हुई कुर्क

संतकबीरनगर । उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी के आदेश पर नायब तहसीलदार खलीलाबाद विजय कुमार गुप्ता ने क्षेत्रीय अमीनों के साथ मोहम्मद तारिक पुत्र उस्मान अली निवासी मोती नगर विद्युत देय के 10 लाख , सुधीर कुमार सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी मैलानी वाणिज्य कर के 4 लाख 35 हजार इन दोनों बकायादारों के खिलाफ  काफी समय से आरसी चल रही थी  ऋण चुकाने के लिए क्षेत्रीय अमीनो द्वारा कहा जा रहा था किंतु बकायादारों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी जिसके फलस्वरूप उपजिलाधिकारी के आदेश पर दोनों बकायादारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया  गया। इसके अतिरिक्त तहसील खलीलाबाद अंतर्गत विद्युत देय के बकायादार सुंदरलाल पुत्र जयराम निवासी दुलहीपार, कुंजल यादव पुत्र बनवारी निवासी  दुबौली, रफीक पुत्र आबिद खान निवासी भरपूर्वा तथा बैंक देय के बकायादार सुरंगी पुत्र रामबली निवासी गजपुर, रामफेर चौधरी पुत्र राम नौकर निवासी शिव सरा, दयाशंकर सिंह पुत्र विजय पाल सिंह निवासी देवरिया गंगा, ओमप्रकाश सिंह पुत्र जीत बहादुर सिंह निवासी गुलरिहा तथा गंगा प्रसाद पुत्र राजबली निवासी तेनुआ राजा की अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है उप जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही सभी बकायादारों की संपत्ति को नीलाम कर सरकारी धनराशि की वसूली की जाएगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आगामी दिनों में बड़े बकायादारों के विरुद्ध इसी प्रकार उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की जाएगी।

साभार रिपोर्ट : धर्मेंद्र सिंह यादव आपतक

Advertisement

Related posts

“वादी संवाद दिवस” के अवसर पर थानों पर पुलिस चौपाल लगाकर वादियों से संवाद स्थापित किया गया

Sayeed Pathan

ऊर्जा प्रबंधन के रवैये से नाराज़ टेक्नीशियन संवर्ग का क्रमिक अनशन जारी, आरपार की लड़ाई के लिए हुए लामबंद, अनशन के साथ ही जेल भरो आंदोलन की चेतावनी

Sayeed Pathan

महीने की इस तारीख को चलेगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्‍व अभियान, गर्भवती की विशेषज्ञ चिकित्‍सक करेंगे जांच

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!