Advertisement
बस्तीउतर प्रदेशबस्ती

बीडीओ बनकटी नहीं मानते मुख्य विकास अधिकारी के आदेश

बनकटी, बस्ती :विकासखंड बनकटी के सहकारिता विभाग के एडीओ सहकारिता अभी भी अपनी पुरानी जगह पर चिपके बैठे हुए हैं। जबकि शासन के निर्देश पर स्थान्तरण के लिए एआर कोऑपरेटिव ने डेढ़ महीने पहले आदेश जारी कर दिया था। लेकिन बीडीओ बनकटी नहीं मानते मुख्य विकास अधिकारी के आदेश।

 सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता बस्ती आशीष श्रीवास्तव के जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार सीडीओ के अनुमोदन बनकटी के एडीओ कोऑपरेटिव मनोज कुमार चतुर्वेदी का तबादला 27 अगस्त को बस्ती सदर ब्लॉक के लिए जारी हो गया था। जबकि एडीओ कोऑपरेटिव मनोज कुमार चतुर्वेदी अभी तक अपनी पुरानी जगह से रिलीव नहीं हुए है ना ही नई जगह पहुँच कर कार्यभार ग्रहण किए हैं । जिसके चलते  पहली नवंबर से शुरू होने वाली धान की खरीदी प्रभावित होती दिखाई दे रही है और तो और विभाग में अभी भी अनियमितता की स्थिति दिखाई दे रही है। वहीं अव्यवस्था को लेकर  लगातार वीडीयो व सीडीओ से लोग संपर्क स्थापित कर रहे हैं। इसका कोई असर नहीं दिखाई पड़ रहा है। और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इस संम्बंध में वीडीयो बनकटी धनेश यादव ने बताया कि ऑफिशियल लेटर आज ही प्राप्त हुआ है। रिलीजिंग की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

तबरेज़ आलम की रिपोर्ट

Advertisement

Related posts

उत्तर प्रदेश में टल जाएंगे अगले चरण के पंचायत चुनाव ? सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका

Sayeed Pathan

मुख्यमंत्री का जिलाधिकारियों को निदेश::यूपी के सभी अस्पतालों में नियुक्त करें नोडल अधिकारी

Sayeed Pathan

लखनऊ से अपह्त युवती को सैफई पुलिस ने रोडवेज़ की बस से किया बरामद, अपहरण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!