Advertisement
अपराधउतर प्रदेशसंतकबीरनगरसंतकबीरनगर

संतकबीरनगर :: पत्रकारिता का धौस जमाकर, धोखाधड़ी करके लोगों से फ्राड कर ठगने वाले 03 अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

संतकबीरनगर । सरकारी योजनाओं का प्रलोभन देकर व पत्रकारिता का धौंस जमाकर कूट रचित / धोखाधड़ी कर लोगों से फ्राड कर ठगने वाले 03 अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्तों को दुधारा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है ।

मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 01.11.2022 को प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा अनिल कुमार दुबे अपने हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र शांति व्यवस्था हेतु मामूर थे कि जरिए आर0टी0 सेट कन्ट्रोल रुम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवापार गांव में अल्टो कार सवार 03 व्यक्ति अपने को बैंक कर्मी बता कर औरतों से अंगूठा निशानी लगवाकर उनके बैंक खातों से पैसा निकाल लिये है तथा बाघनगर की तरफ जा रहे है । इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक दुधारा मय टीम द्वारा 03 अभियुक्त – कुलदीप – अंकित – राघवेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Advertisement

कुलदीप कुमार पुत्र श्रीपाल , और अंकित पुत्र मुशीलाल बारादौलतपुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर , और राघवेन्द्र सोनकर पुत्र झुग्गीलाल निवासी गजनेर थाना गजनेर जनपद कानपुर नगर के निवासी बताए जा रहे हैं ।

इनके पास से 01 अदद वीडियों कैमरा, 02 अदद तापमान मापक, 03 अदद ओटीजी कनेक्टर, 01 अदद प्लस रीडिंग मीटर, 01 अदद एयरटेल सिम, 01 अदद ब्लूटूथ सैमसंग, 04 अदद मोबाइल फोन, 01 ब्लड ग्लूकोमीटर, 01 अदद बायोमैट्रिक डिवाइस मय कनेक्टर, 03 अदद माइक, 04 अदद डिवाइस चार्जर, 02 अदद चार्जिंग डाटा केवल, 01 अदद डायरी, 04 प्रेस आई0डी कार्ड, 01 अदद निर्वाचन कार्ड, 01 अजज ड्राइविंग लाइसेंस, 01 अदद आय़ुष्मान भारत कार्ड, 01 अदद कॉलेज आई0डी0 कार्ड, 02 अदद ए0टी0एम0 कार्ड, 04 अदद हेल्थ कार्ड, 01 अदद रजिस्ट्रेशन पेपर, 01 अदद इंक पैड, 06 अदद पर सादे पेपर पर निशानी बना अंगूठा, 1790 रुपये नकद, 01 अदद अल्टो कार ( यूपी 77 डी 7770) बरामद किया गया है

Advertisement

इनके विरुद्ध दुधारा पुलिस ने मु0अ0सं0 447 / 2022 धारा 419 /420 / 467 /468 / 471 भादवि के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों से पूछताछ में लग गई है ।

पुलिस के अनुसार अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना राघवेन्द्र उपरोक्त है। पत्रिकारिता के आड़ में हमलोग अपने तथा अपने परिवार के भरण पोषण हेतु भोले भाले ग्रामीणों को विश्वास में लेकर सरकारी योजनाओं का प्रलोभन देकर लाभ दिलाने के लिए ग्रामीणों से धाखे से अंगूठी निशानी व आधार कार्ड लेकर पैसा मोबाइल बैंकिग में ट्रांसफर करा लेते हैं तथा कुछ सादे पन्नों पर हस्ताक्षर / अंगूठा बनवाकर रख लेते हैं ताकि बाद में उसका दुरुउपयोग कर अनुचित लाभ उठा सकें। हम लोगों के द्वारा इस प्रकार के अनेकों लोगों के साथ जनपद महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया आदि जनपदों में पैसा हड़पने का कार्य किया गया है ।

Advertisement

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा अनिल कुमार दुबे, प्रभारी चौकी बाघनगर उ0नि0  रजनीश कुमार राय, उ0नि0  अमरनाथ यादव, हे0का0 रमेश यादव, हे0का0 मोतीलाल यादव, का0 विशाल सिंह, हे0का0चालक प्रमोद कुमार सिंह ।

Advertisement

Related posts

प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त अभियान के तहत, वर्ष 2025 तक टी0बी0 मुक्त होगा भारत!

Sayeed Pathan

पशु चोर गिरोह के 03 सदस्यों को चोरी की हुई 01 ईको कार, अवैध गॉजा व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार

Sayeed Pathan

परिवार परामर्श केन्द्र पर रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में, सुलह-समझौता कराकर दो परिवारों को टूटने से बचाया गया

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!