Advertisement
अन्य

बहराइच- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस,

बहराइच-जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर पुलिस अधीक्षक कुवंर ज्ञानन्जय सिंह, उप जिला अधिकारी महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ आए हुए फरियादियों के समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शासन की प्राथमिकता है। सभी अधिकारी जनसमस्याओं के निस्तारण की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दें। आने वाले फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरता पूर्वक सुनवायी कर उसका सयमबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराये ताकि फरियादी को अनावश्यक रूप से भाग-दौड़ न करनी पड़ेे। समस्याओं के निस्तारण की कार्यवाही पर इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाय कि निस्तारण की कार्यवाही से फरियादी भी संतुष्ट दिखे। जनसमस्याओं के निस्तारण के साथ-साथ पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ भी दिलाने का प्रयास भी करें। राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वरासत से सम्बन्धित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा सीडीओ व अन्य के साथ ग्राम बदरौली, मूसेपुर, गोड़हिया नं. 02, चुलम्भा, खालेपुर बबुरी, ढड़ैला, कन्दैला, पवना, बुढ़ानपुर व कुण्डासर के बाढ़ प्रभावित 38 ग्रामवासियों को सरसो व मसूर बीज के मिनी किट का वितरण किया गया। इसके अलावा ग्राम तवक्कलपुर के अजय यादव, कहरई के रोहित कुमार, एनिहतिन्सी की बेवा मीना देवी व हशमुद्दीन को खतीैनी की नकल तथा ग्राम नत्थनपुर के बिगई, जगदीश प्रसाद, दीनानाथ पुत्रगण राम मनोरथ, बसहिया पाते के जानकी प्रसाद व फतेह बहादुर पुत्र कोरी लाल, परसोहर के आसमां पत्नी शमशुद्ददीन एवं भिलौरा बासू की मनीषा पुत्र आशाराम के नाम दुरूस्त कर खतौनी की नकल का वितरण किया गया। जबकि डिहवा शेर बहादुर सिंह के शिव प्रसाद, जतौरा के उदय राज व चौगइया के जगन्नाथ को तालाब आवंटन प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कैसरगंज में प्राप्त 131 में 09 शिकायती पत्रो का निस्तारण किया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टाल।तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, समाज कल्याण, पूर्ति, प्रोबेशन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण व अन्य विभागों द्वारा विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टालों का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। अस अवसर पर आईसीडीएस के स्टाल के निरीक्षण के दौरान डीएम व सीडीओ ने 10 गर्भवती महिलाओ श्रीमती पूनम, सुनीता, ऊषा, सुनीता, रेखा देवी, अनीता, मन्नू, शहनाज, सुलेखा व मुन्नी की गोद भराई की तथा 05 बच्चों सस्सी, हमायरा, कुलदीप, सूरयांस व प्रिया का अन्नप्रासन भी कराया तथा मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत अहाता व कुण्डासर गौशाला अन्तर्गत 05-05 कुपोषित बच्चों के परिवारों को आकाश, अभय, अरनव मिश्रा, यशस्वी को गाय सौंप कर गोदान किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस. के सिंह, जिला विकास अधिकारी महेंद्र पांडे, पीडीडीआरडीए पी.एन. यादव, तहसीलदार अमर चन्द वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्षगण मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

तीन बहनों ने रखा,एक ही शख्स के लिए करवाचौथ का व्रत

Sayeed Pathan

SANTKABIR NAGAR:: सेमारियावां ब्लॉक के रज़ापुर सरैयां में पहुँची विकसित भारत संकल्प यात्रा, ग्राम वासियों ने सुना पीएम मोदी का संकल्प संदेश

Sayeed Pathan

क्या कहते हैं आपके सितारे,जानिए आज का राशिफल

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!