Advertisement
संतकबीरनगरमेरी आवाज सुनो

सड़क निर्माण कार्य कराए जाने की मांग को लेकर, ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान अमित चौधरी के नेतृत्व में किया प्रदर्शन

  • सेमरियावां ब्लॉक के देवरिया लाल से मुसरद सड़क का मामला

संतकबीरनगर। दुधारा से बेलहवा चुरेब मार्ग से विभिन्न गांवों को जोड़ने वाला देवरिया लाल से मुसरद संपर्क मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है। उखड़ी गिट्टियां राहगीरों की परेशानी का कारण बनी हुई हैं। उपेक्षा से नाराज ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान अमित कुमार चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर सड़क निर्माण कराए जाने की शासन- प्रशासन से मांग की है।

क्षेत्र के गांव मुसरद, अमवां सहित अन्य गांवों को दुधारा से बेलहवा चुरेब मार्ग से जोड़ने वाला देवरिया लाल से मुसरद की दूरी लगभग दो किमी है। लगभग 15 वर्ष पहले इस सड़क का निर्माण कार्य हुआ था मरम्मत व देखरेख के अभाव में सड़क पर गिट्टियां उखड़ गयी हैं जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विभागीय जिम्मदारों की उपेक्षा से नाराज ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान अमित कुमार चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।

Advertisement

इस दौरान ग्रामीण राम महेश, मुहम्मद असलम, राम नवल चौधरी, डब्बू, परवेज़ खान, असलम अंसारी, एजाज अंसारी, इसरार अहमद, असरार अंसारी, अब्दुल हक अंसारी, आदिल अंसारी, मुरली, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, अकरम अंसारी, जमाल अंसारी, मुहम्मद जैद, जमील अंसारी, मुश्ताक अहमद, रंगपाल चौधरी, विशाल, मोनू चौधरी, जयश्री विश्वकर्मा, राम बहाल, राम कृपाल विश्वकर्मा, योगेंद्र विश्वकर्मा, छोटेलाल, अनिल निषाद, विशम्भर निषाद, राम चेत निषाद, विनोद कन्नौजिया, महेन्द्र चौरसिया, रामकुमार गौड़, राम वृक्ष विश्वकर्मा, रज्जन विश्वकर्मा, रामलाल गुप्ता, राम करन गौतम, हरिशंकर पटेल, गोविन्द विश्वकर्मा, यशवंत चौधरी आदि ने शासन-प्रशासन से सड़क निर्माण कार्य कराए जाने की मांग किए हैं।

Advertisement

Related posts

श्रीअन्न जागरूकता कार्यक्रम वाहन को, विधायक व डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Sayeed Pathan

ग्राम सभा अगयां से नवनिर्वाचित प्रधान के प्रतिनिधि, हबीबुर्रहमान ने मतदाताओं को जताया आभार, दी बधाई

Sayeed Pathan

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से मृत्यु कारित करने में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!